LOADING...
KKR बनाम MI: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर

KKR बनाम MI: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Apr 05, 2022
03:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 14वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा। KKR ने अब तक खेले तीन में से दो मैच जीते हैं तो वहीं MI को अपने दोनों मैचों में हार मिली है। पुणे में होने वाले इस मैच में MI सीजन की पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

MI

मुंबई की टीम में हो सकते हैं दो बदलाव

मुंबई ने अपने पहले दो मैचों में सेम प्लेइंग इलेवन उतारी थी, लेकिन इस मुकाबले के लिए टीम में बदलाव होना निश्चित है। अनमोलप्रीत सिंह की जगह सूर्यकुमार यादव वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा डेनिएल सैम्स को बाहर करके फैबिएन ऐलन को लाया जा सकता है। सूर्यकुमार टीम के साथ जुड़े चुके हैं, लेकिन उन्होंने पिछला मैच नहीं खेला था। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, तिलक, पोलार्ड, डेविड, ऐलन, बुमराह, मिल्स, अश्विन और थंपी।

KKR

कमिंस को उतार सकती है कोलकाता

KKR ने अपना पिछला मैच शानदार तरीके से जीता था। पैट कमिंस टीम के साथ जुड़ चुके हैं और उन्हें उतारने के लिए मजबूरी में दो बदलाव हो सकते हैं। कमिंस को टीम में लाने के लिए सैम बिलिंग्स की कुर्बानी दी जा सकती है। इसके अलावा शिवम मावी को बाहर करके शेल्डन जैक्स को विकेटकीपिंग के लिए लाया जा सकता है। संभावित एकादश: रहाणे, वेंकटेश, श्रेयस (कप्तान), राणा, रसेल, जैक्सन (विकेटकीपर), नरेन, कमिंस, चक्रवर्ती, उमेश और साउथी।

Advertisement

हेड-टू-हेड

ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

कोलकाता और मुंबई के बीच खेले गए मैचों में अब तक मुंबई ने एकतरफा बढ़त बनाई हुई है। दोनों टीमों के बीच हुए 29 में से 22 मैच मुंबई ने जीते हैं तो वहीं कोलकाता को केवल सात मैचों में जीत मिली है। रोहित शर्मा ने कोलकाता के खिलाफ 29 मैचों में सबसे अधिक 1,015 रन बनाए हैं। कोलकाता की वर्तमान टीम से रहाणे ने मुंबई के खिलाफ सबसे अधिक 593 रन बनाए हैं।

Advertisement

MCA स्टेडियम

MCA स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े

पुणे का MCA स्टेडियम अब तक 40 IPL मैच होस्ट कर चुका है। पुणे वारियर्स इंडिया और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के घरेलू मैचों के अलावा इस स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के भी कुछ मैच खेले जा चुके हैं। इस सीजन इस मैदान में अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों में ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: ईशान किशन। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव। ऑलराउंडर्स: किरोन पोलार्ड, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल (कप्तान)। गेंदबाज: टिम साउथी, उमेश यादव (उप-कप्तान), पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह। यह मुकाबला बुधवार (06 अप्रैल) को पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

Advertisement