KKR बनाम GT: रोमांचक मुकाबले में गुजरात की जीत, बने ये रिकार्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ रन से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की है। GT ने पहले खेलते हुए हार्दिक पंड्या के अर्धशतक (67) की मदद से 156/9 का स्कोर बनाया। जवाब में KKR पूरे ओवर खेलकर 148/8 ही बना सकी। मौजूदा सीजन में KKR की यह पांचवी हार है। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
शुभमन गिल (7) के सस्ते में आउट होने के बाद हार्दिक ने रिद्धिमान साहा (25) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। हार्दिक ने अर्धशतक लगाया लेकिन आखिरी ओवरों में KKR की कसी हुई गेंदबाजी के सामने GT बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। जवाब में KKR ने 34 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए। निचले क्रम में आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली लेकिन जीत नहीं दिला सके।
मौजूदा सीजन में हार्दिक ने लगाया तीसरा अर्धशतक
नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक ने 36 गेंदों में अपने IPL करियर का सातवां अर्धशतक लगाया। यह मौजूदा सीजन में उनका तीसरा अर्धशतक है। हार्दिक ने 49 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। इस बीच उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए। इस सीजन में उन्होंने फिलहाल छह मैचों में 73.75 की औसत और 136.57 की स्ट्राइक रेट से 295 रन बना लिए हैं और बटलर (491) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं।
रसेल ने एक ओवर में झटके चार विकेट
गुजरात की पारी के आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए आंद्रे रसेल ने कमाल किया। उन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका और पांच रन देकर चार विकेट लिए। वह IPL इतिहास में 20वें ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। इसके अलावा वह IPL में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले अमित मिश्रा (2013) और युजवेंद्र चहल (2022) ऐसा कर चुके हैं।
राशिद ने पूरे किए 100 विकेट
राशिद ने अपने चार ओवरों में 22 रन देकर दो विकेट लिए और अपने IPL करियर के 100 विकेट पूरे किए। वह संयुक्त रूप से सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अमित मिश्रा की बराबरी की है, जिन्होंने 83 मैचों में ही विकेटों का शतक लगाया था। राशिद IPL में 100 विकेट लेने वाले 17वें गेंदबाज बने हैं। उनके बाद इस सूची में युजवेंद्र चहल हैं।
100 विकेट लेने वाले चौथे विदेशी बने राशिद
राशिद IPL में 100 विकेट लेने वाले सिर्फ चौथे विदेशी खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले यह आंकड़ा छूने वाले विदेशी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा और सुनील नरेन हैं।