IPL 2022: सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले विदेशी स्पिनर बने राशिद खान, बनाए ये रिकार्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने अपने IPL करियर के 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह संयुक्त रूप से लीग इतिहास में इस आंकड़े तक सबसे कम पारियों में पहुंचने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। वेंकटेश अय्यर उनके 100वां शिकार बने। आइए राशिद के द्वारा आज बनाए गए रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा राशिद का प्रदर्शन
राशिद ने अपने चार ओवरों में 22 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने वेंकटेश अय्यर और शिवम मवी को आउट किया। मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए वेंकटेश (17), राशिद के IPL करियर का 100वां शिकार बने। राशिद के नाम अब 83 मैचों में 20.73 की औसत से 101 विकेट हो गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनका इकॉनमी रेट सात से कम (6.34) रहा है।
राशिद ने संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 100 विकेट पूरे किए
राशिद ने अपने IPL करियर के 83वें मैच में 100 विकेटों का आंकड़ा छूआ है और वह (आशीष नेहरा और अमित मिश्रा के साथ) संयुक्त रूप से तीसरे सबसे कम मैचों में यह कारनामा करने वाले गेंदबाज बने हैं। बता दें लसिथ मलिंगा सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने यह आंकड़ा सिर्फ 70 मैचों में पूरा किया था। उनके बाद इस सूची में भुवनेश्वर (81) हैं।
गुजरात टाइटंस का ट्वीट
संयुक्त रूप से सबसे तेज 100 IPL विकेट वाले स्पिनर बने राशिद
राशिद संयुक्त रूप से सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अमित मिश्रा की बराबरी की है, जिन्होंने 83 मैचों में ही विकेटों का शतक लगाया था। राशिद IPL में 100 विकेट लेने वाले सिर्फ चौथे विदेशी खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले यह आंकड़ा छूने वाले विदेशी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा और सुनील नरेन हैं। वह IPL में 100 विकेट लेने वाले 17वें गेंदबाज बने हैं।
IPL 2022 में राशिद का प्रदर्शन
IPL 2022 में राशिद ने अब तक सात मैचों में 22.75 की औसत और 6.50 की इकॉनमी रेट से आठ विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है।