KKR बनाम LSG: टॉस जीतकर लखनऊ की पहले बल्लेबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 66वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की भिड़ंत हो रही है। यह मैच कोलकाता के लिए काफी अहम है क्योंकि उन्हें प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मैच बड़े अंतर से जीतना होगा। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, एविन लुईस, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, मनन वोहरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान और मोहसिन खान। कोलकाता नाइट राइडर्स: अभिजीत तोमर, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, और वरुण चक्रवर्ती।
KKR के प्ले-ऑफ में पहुंचने का समीकरण
KKR को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए और टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा। अब तक KKR ने 13 में से छह मैच जीते हैं और अंक तालिका में फिलहाल छठे स्थान पर है। उन्हें प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए अपना आखिरी लीग मैच बड़े अंतर से जीतना होगा। इसके अलावा उन्हें DC और RCB की हार की दुआ करनी होगी। इसके बाद भी बेहतर नेट-रन-रेट होने की स्थिति में ही KKR प्ले-ऑफ में पहुंच सकेगी।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
क्विंटन डिकॉक ने अब तक खेले 90 मैचों में 2,618 रन बनाए हैं और वह रनों के मामले में मुरली विजय (2,619) से आगे निकल सकते हैं। डिकॉक ने अब तक 95 छक्के लगाए हैं और वह लीग में अपने 100 छक्के भी पूरे कर सकते हैं। सुनील नरेन ने अब तक 1,383 डॉट गेंदे फेंकी हैं और वह लीग में 1,400 डॉट गेंदे फेंकने वाले केवल दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कोलकाता ने 27 वर्षीय अभिजीत तोमर का IPL डेब्यू कराया है। तोमर ने 2018 में राजस्थान के लिए अपना घरेलू क्रिकेट डेब्यू किया था। वह अब तक नौ लिस्ट-ए और पांच टी-20 मैच खेल चुके हैं।