KKR बनाम LSG: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य प्रमुख आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 66वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की भिड़ंत होगी। LSG ने आठ मैच जीतकर प्ले-ऑफ में अपना स्थान लगभग सुनिश्चित कर लिया है। दूसरी तरफ KKR ने अब तक छह जीत दर्ज की है। अंक तालिका में छठे स्थान पर मौजूद KKR की प्ले-ऑफ में पहुंचने की संभावना कम हैं। आइए जानते हैं मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
एक बदलाव के साथ उतर सकती है लखनऊ
LSG को अपने पिछले दो मैचों में शिकस्त मिली है और टीम हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी। युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी का खराब फॉर्म जारी है। वह अपने पिछले पांच में से चार पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। उनके स्थान पर अनुभवी मनीष पांडे को मौका मिल सकता है। गेंदबाजी में बदलाव की संभावना नजर नहीं आती है। संभावित एकादश: डिकॉक (विकेटकीपर), राहुल (कप्तान), हूडा, क्रुणाल, मनीष, स्टोइनिस, होल्डर, मोहसिन, बिश्नोई, चमीरा और आवेश।
ऐसी हो सकती है कोलकाता की प्लेइंग इलेवन
KKR से अनुभवी अजिंक्य रहाणे चोट के चलते बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर बाबा इंद्रजीत को मौका मिल सकता है। श्रेयस अय्यर ने अपने पिछले तीन मैचों में निराश किया है। प्ले-ऑफ के नजरिये से इस महत्वपूर्ण मुकाबले में KKR अपने कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद करेगा। संभावित एकादश: वेंकटेश, इंद्रजीत, अय्यर (कप्तान), नितीश, बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू, रसेल, नरेन, उमेश, साउदी और वरुण चक्रवर्ती।
KKR के प्ले-ऑफ में पहुंचने का समीकरण
KKR को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए और टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा। अब तक KKR ने 13 में से छह मैच जीते हैं और अंकतालिका में फिलहाल छठे स्थान पर है। KKR को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए अपना आखिरी लीग मैच बड़े अंतर से जीतना होगा। इसके अलावा उन्हें DC और RCB की हार की दुआ करनी होगी। इसके बाद भी बेहतर नेट-रन-रेट होने की स्थिति में ही KKR प्ले-ऑफ में पहुंच सकेगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल (कप्तान) और क्विंटन डिकॉक। बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, नितीश राणा (उपकप्तान), मार्कस स्टोइनिस और रिंकु सिंह। ऑलराउंडर्स: जेसन होल्डर और सुनील नरेन। गेंदबाज: उमेश यादव, रवि बिश्नोई और टिम साउथी। यह मुकाबला बुधवार (18 मई) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।