IPL 2022: बचे हुए सीजन से बाहर हुए चोटिल अजिंक्य रहाणे, इंग्लैंड दौरा भी करेंगे मिस
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। Cricbuzz के मुताबिक रहाणे बीते 14 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हुए मैच में चोटिल (हैमस्ट्रिंग) हो गए थे। ग्रेड-3 स्तर की चोट के कारण उनके आगामी इंग्लैंड दौरे को मिस करने की पूरी संभावना है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
एक महीने से ज्यादा समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे रहाणे
रहाणे बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपना रिहैब करेंगे। पूरी तरह से ठीक होने के लिए उन्हें चार हफ्तों से ज्यादा समय लगेगा, ऐसे में वह जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट के लिए चयन से चूक जाएंगे। बता दें भारतीय टीम के 16 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होने की उम्मीद है, जिसके लिए जल्द ही टीम चुनी जाएगी।
IPL 2022 में खराब रहा रहाणे का प्रदर्शन
IPL 2022 की नीलामी में रहाणे को KKR ने उनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपये में खरीदा था। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 44 (34) रनों की पारी खेलकर अच्छी शुरुआत की थी। हालांकि, वह अपने प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सके थे। कुल मिलाकर उन्होंने सात मैचों में 19.00 की औसत और 103.91 की स्ट्राइक रेट से केवल 133 रन बनाए थे।
पिछले दो सालों से टेस्ट में रहाणे ने किया है निराश
रहाणे ने अपनी पिछली पांच टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। उन्हें मार्च में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था। रहाणे ने 2021 में 13 मैचों में 20.82 की औसत से 479 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 67 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ सिर्फ दो अर्धशतक लगाए। उन्होंने इस साल दो टेस्ट में सिर्फ 17.00 की निराशाजनक औसत से 68 रन बनाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रहाणे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पिछली टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें 22.66 की औसत से 136 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया। रहाणे के उस सीरीज में स्कोर 48, 20, 0, 58, 9 और 1 रहे थे।
IPL के बाद भारतीय टीम, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से सीरीज खेलेगी
IPL 2022 की समाप्ति के ठीक बाद भारतीय टीम अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज 9 से 19 जून के बीच खेलेगी। इसके बाद भारत दो टी-20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड और फिर इंग्लैंड का दौरा करेगी। भारत एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट (स्थगित हुआ टेस्ट) में भिड़ेगी। इसके बाद दोनों देशों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी।