GT बनाम SRH: टॉस जीतकर गुजरात की पहले गेंदबाजी, वाशिंगटन सुंदर की हुई वापसी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की भिड़ंत गुजरात टाइटंस (GT) से हो रही है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुई पहली भिड़ंत में हैदराबाद ने जीत हासिल की थी। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी। सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को येंसन, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन और उमरान मलिक।
वानखेड़े स्टेडियम के कुछ अहम आंकड़े
वानखेड़े में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड RCB के नाम है। IPL 2015 में RCB ने MI के खिलाफ 235/1 का स्कोर बनाया था। इस मैदान में सबसे कम टीम स्कोर का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स (67/10 बनाम MI) के नाम दर्ज है। केन विलियमसन ने वानखेड़े स्टेडियम में चार मैचों में 25.75 की औसत और 130.37 की स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए हैं। हार्दिक ने यहां 31 मैचों में 29.64 की औसत से 504 रन बना लिए हैं।
भुवनेश्वर और राशिद हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि
भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 139 मैचों में 151 विकेट लिए हैं और वह दो विकेट लेते ही रविचंद्रन अश्विन (152) की पीछे छोड़कर लीग में छठे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। राशिद खान ने अब तक 101 विकेट लिए हैं और वह इस मैच में सर्वाधिक विकेटों के मामले में जहीर खान (102) और विनय कुमार (105) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं।