GT बनाम RCB: गुजरात ने हासिल की लगातार पांचवीं जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 43वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को छह विकेट से हरा दिया है। यह गुजरात की लगातार पांचवीं और इस सीजन की आठवीं जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने विराट कोहली (58) की बदौलत 170/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में गुजरात ने बल्लेबाजों के संयुक्त प्रयास से मैच जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह गुजरात को मिली जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 11 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। कोहली (58) और रजत पाटीदार (52) ने 99 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला। ग्लेन मैक्लवेल (18 गेंद 33 रन) ने अपनी टीम को 170 के स्कोर तक पहुंचाया। गुजरात को रिद्धिमान साहा (29) और शुभमन गिल (31) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। डेविड मिलर (24 गेंद 39* रन) और राहुल तेवतिया (25 गेंद 44* रन) ने अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
एक टीम के लिए 50 बार 50+ रनों की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली
कोहली ने लंबे समय से चले आ रहे अर्धशतक के सूखे को खत्म किया और 53 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। RCB के लिए कोहली 50 बार पारी में 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेल चुके हैं। वह एक टीम के लिए 50 बार ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। एक टीम के लिए सबसे अधिक बार 50+ रनों की पारी के मामले में कोहली के बाद डेविड वॉर्नर (42) दूसरे नंबर पर हैं।
कोहली ने खेली अपनी सबसे धीमी 50 से अधिक रनों की पारी
कोहली ने 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था और 15 पारियों के बाद उन्होंने पहला IPL अर्धशतक लगाया। कोहली द्वारा यह अर्धशतक लगाने के लिए दूसरा सबसे लंबा गैप है। इस पारी में कोहली का स्ट्राइक-रेट 109.43 का रहा जो 50 से अधिक रनों की पारी में उनका सबसे न्यूनतम स्ट्राइक-रेट है। इससे पहले उन्होंने 2017 में 114.58 की स्ट्राइक-रेट से 48 गेंदों में 55 रन बनाए थे।
पाटीदार ने लगाया IPL में पहला अर्धशतक
अपना छठा IPL मैच खेल रहे पाटीदार जब बल्लेबाजी करने आए थे तब RCB 11 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा चुकी थी। उन्होंने पारी को संभालने के साथ ही तेजी से रन भी बनाए। पाटीदार ने 32 गेंदों में 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। यह पाटीदार का IPL में पहला अर्धशतक है। वह 15वें ओवर में आउट हुए थे।