Page Loader
LSG बनाम GT: जीत के साथ प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात
तस्वीर- Twitter/IPL

LSG बनाम GT: जीत के साथ प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात

लेखन Neeraj Pandey
May 10, 2022
10:49 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 57वें मुकाबले में गुजरात टाइंटस (GT) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 62 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही गुजरात प्ले-ऑफ में जाने वाली पहली टीम बनी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने शुभमन गिल (63*) की बदौलत 144/4 का स्कोर बनाया था। जवाब में लखनऊ की टीम 82 के स्कोर पर सिमट गई। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह गुजरात ने जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 24 के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिया था। गिल (63*) ने एक छोर संभाले रखा और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। डेविड मिलर (26) और राहुल तेवतिया (22*) ने भी अच्छा योगदान दिया। स्कोर का पीछा करते हुए लखनऊ की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही और ताश के पत्तों की तरह पूरी टीम ढेर हो गई। गुजरात के लिए राशिद खान ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

गुजरात की ओर से मैच में केवल एक ही छक्का लगा जो डेविड मिलर ने लगाया था। इस सीजन गुजरात सबसे कम छक्के लगाने वाली टीम है। गुजरात ने पूरे सीजन में केवल 58 छक्के ही लगाए हैं।

राशिद खान

लगातार चमक रहे हैं राशिद

राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर में 24 रन खर्च करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। वह IPL में अब तक 108 विकेट ले चुके हैं। 2017 में राशिद के डेब्यू के बाद से अब तक उनसे अधिक विकेट किसी अन्य स्पिनर ने नहीं लिए हैं। इन तीन विकेटों के साथ ही राशिद ने इस अवधि में सबसे अधिक के मामले में युजवेंद्र चहल (105) को पीछे छोड़ दिया है।

जानकारी

एक पारी में सबसे अधिक शिकार करने वाले विकेटकीपर बने साहा

गुजरात के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने मैच में दो कैच लिए और दो स्टंपिंग भी की। वह एक पारी में चार शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बने हैं। इससे पहले दिनेश कार्तिक ने एक पारी में सबसे अधिक तीन शिकार किए थे।

अंक तालिका

आधिकारिक तौर पर प्ले-ऑफ में पहुंची गुजरात

इस सीजन खेले 12 मैचों में नौवीं जीत हासिल करने के साथ ही गुजरात ने आधिकारिक तौर पर प्ले-ऑफ में अपनी जगह बना ली है। लखनऊ की टीम 12 मैचों में 16 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। केएल राहुल 12 मैचों में 459 रन बनाने के साथ औरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। पर्पल कैप की लिस्ट में चहल (22 विकेट) सबसे आगे हैं।