GT बनाम SRH: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की भिड़ंत गुजरात टाइटंस (GT) से होनी है। फिलहाल GT अपने सात में से छह मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर चल रही है जबकि SRH ने अपने सात में से पांच मैचों में जीत हासिल की है और दूसरे स्थान पर मौजूद है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी हो सकती है गुजरात की प्लेइंग इलेवन
शानदार लय में चल रही GT ने अपने पिछले तीन मैचों में जीत दर्ज की है। कप्तान हार्दिक ने बल्लेबाजी में कमाल किया है और निरंतर रन बनाए हैं। हालांकि, शुभमन गिल पिछले चार मैचों से खराब खेल रहे हैं, जो टीम के लिए चिंता का विषय है। अच्छे तेज गेंदबाज और उपयोगी स्पिनर्स के चलते GT का गेंदबाजी क्रम संतुलित दिख रहा है। संभावित एकादश: रिद्धिमान (विकेटकीपर), शुभमन, हार्दिक(कप्तानी), मनोहर, मिलर, तेवतिया, राशिद, अल्जारी, फर्ग्यूसन, यश और मोहम्मद शमी।
बिना बदलाव के उतर सकती है हैदराबाद
शुरुआती दो मैचों में हार के साथ सीजन की शुरुआत करने वाली SRH ने अपने पिछले पांच मैचों में जीत दर्ज की है। बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने प्रभावित किया है। गेंदबाजी में टी नटराजन, उमरान मलिक और मार्को येनसन ने उम्दा प्रदर्शन किया है। विजय रथ पर सवार SRH बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: अभिषेक, विलियमसन (कप्तान), त्रिपाठी, मार्कराम, पूरन (विकेटकीपर), शशांक, सुचित, भुवनेश्वर, येनसन, उमरान और टी नटराजन।
वानखेड़े स्टेडियम के कुछ अहम आंकड़े
वानखेड़े में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड RCB के नाम है। IPL 2015 में RCB ने MI के खिलाफ 235/1 का स्कोर बनाया था। इस मैदान में सबसे कम टीम स्कोर का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स (67/10 बनाम MI) के नाम दर्ज है। केन विलियमसन ने वानखेड़े स्टेडियम में चार मैचों में 25.75 की औसत और 130.37 की स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए हैं। हार्दिक ने यहां 31 मैचों में 29.64 की औसत से 504 रन बना लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निकोलस पूरन और रिद्धिमान साहा। बल्लेबाज: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन और डेविड मिलर। ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान) और राहुल तेवतिया। गेंदबाज: मोहम्मद शमी, राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार। यह मुकाबला बुधवार (27 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।