GT बनाम DC: फर्ग्यूसन की घातक गेंदबाजी से गुजरात ने दर्ज की जीत, बने ये रिकार्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 10वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। GT ने पहले खेलते हुए शुभमन गिल की 84 रनों की पारी की मदद से 171/6 का स्कोर बनाया। जवाब में DC की टीम लॉकी फर्ग्यूसन की घातक गेंदबाजी (4/28) के सामने 157/9 का स्कोर ही बना सकी। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
GT ने पॉवरप्ले में एक विकेट खोकर 44 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या (31) ने तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़कर पारी को मजबूती दी। अंत में गिल ने तेजी से 84 रनों की पारी खेलकर अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। DC से मुस्ताफिजुर रहमान ने उम्दा गेंदबाजी (3/23) की। जवाब में DC ने 34 के स्कोर तक तीन विकेट खो दिए। हालांकि, कप्तान पंत ने मध्यक्रम में संघर्ष दिखाया लेकिन लक्ष्य से टीम दूर रह गई।
गिल ने बनाया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपने IPL करियर का 11वां अर्धशतक 32 गेंदों में 156 के स्ट्राइक रेट से पूरा किया। उन्होंने दिल्ली के गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन शॉट लगाए और मिडिल ओवर्स में भी अच्छी बल्लेबाजी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे गिल 46 गेंदों में 84 रन बनाकर आउट हुए। IPL में अपना 61वां मैच खेलते हुए गिल ने अपने 1,500 रन पूरे कर लिए हैं और अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया है।
पंत ने पूरे किए 2,500 रन
DC के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और तेजी से रन बटोरे। लक्ष्य का पीछा करते पंत ने 29 गेंदों में सात चौकों की मदद से 43 रन बनाए। पंत ने IPL में अपने 2,500 रन पूरे कर लिए हैं और यह आंकड़ा छूने वाले 26वें बल्लेबाज बने हैं। इसके अलावा पंत 2,500 रन पूरे करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के पहले बल्लेबाज बने हैं।
गुजरात के गेंदबाजों ने हासिल किया ये मुकाम
GT से लॉकी फर्ग्यूसन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में 28 रन देकर चार विकेट लिए। यह उनके अब तक के IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हो गया है। राशिद खान ने अपने चार ओवरों में 30 रन देकर एक विकेट लिया। राशिद के अब 78 मैचों में 95 विकेट हो गए हैं और उन्होंने विकेटों के मामले में क्रिस मॉरिस (95) की बराबरी कर ली है।
शमी ने झटके दो विकेट
मोहम्मद शमी ने अपने चार ओवरों में 30 रन देकर दो विकेट लिए। उनके नाम अब 79 मैचों में 84 विकेट हो गए हैं और उन्होंने विकेटों के मामले में इमरान ताहिर (82) को पीछे छोड़ा है।