LOADING...
GT बनाम DC: गुजरात ने दिया 172 रनों का लक्ष्य, गिल ने लगाया अर्धशतक
गिल ने खेली शानदार पारी (तस्वीर- Twitter/@IPL)

GT बनाम DC: गुजरात ने दिया 172 रनों का लक्ष्य, गिल ने लगाया अर्धशतक

Apr 02, 2022
09:15 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले खेलते हुए छह विकेट खोकर 171 रन बनाए हैं। GT से शुभमन गिल ने छह चौकों और चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 84 रनों की पारी खेली है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में मुस्ताफिजुर रहमान (3/23) ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए। GT की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले

पॉवरप्ले में गुजरात ने गंवाया एक विकेट

टॉस हारकर पहले खेलते हुए गुजरात की खराब शुरुआत रही और सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड पहले ओवर में ही आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज वेड ने सिर्फ एक रन बनाया और उन्हें मुस्ताफिजुर रहमान ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। शुरुआती झटके के बावजूद दूसरे छोर से शुभमन गिल ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए। शुरुआती छह ओवर के बाद गुजरात ने वेड के विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाए।

गिल

गिल ने लगाया अर्धशतक

गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपने IPL करियर का 11वां अर्धशतक 32 गेंदों में 156 के स्ट्राइक रेट से पूरा किया। उन्होंने दिल्ली के तेज गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन शॉट लगाए और मिडिल ओवर्स में भी अच्छी बल्लेबाजी की। गिल ने हार्दिक पांड्या (31) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे गिल 46 गेंदों में 84 रन बनाकर आउट हुए।

जानकारी

गिल ने बनाया अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

IPL में अपना 61वां मैच खेलते हुए गिल ने अपने 1,500 रन पूरे कर लिए हैं। शतक बनाने से चूकने वाले गिल (84) ने लीग में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया है।

गेंदबाजी

ऐसी रही दिल्ली की गेंदबाजी

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने चार ओवरों में 32 रन देकर विजय शंकर के रुप में इकलौता विकेट लिया। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने 37 रन लुटाए लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। तेज गेंदबाज खलील अहमद ने अच्छी गेंदबाजी की और 34 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। शार्दुल ठाकुर (0/42) कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। मुस्ताफिजुर रहमान ने अच्छी गेंदबाजी की और तीन विकेट झटके।