DC बनाम PBKS: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) की भिड़ंत होने वाली है। इस मैच से पहले दिल्ली की टीम में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं और मैच को शिफ्ट कर दिया गया है। यह मुकाबला पुणे में खेला जाना था, लेकिन अब इसे मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं मैच का ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
पंजाब की टीम में हो सकते हैं बदलाव
सीजन का पहला अर्धशतक लगाने के बाद अगले ही मैच में मयंक अग्रवाल चोट के कारण बाहर हो गए थे। यदि वह फिट होंगे तो वापस आकर टीम की कप्तानी संभालेंगे। इसके अलावा लगातार महंगे साबित हो रहे वैभव अरोड़ा को बाहर करके संदीप शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है। संभावित एकादश: धवन, अग्रवाल (कप्तान), बेयरेस्टो, लिविंगस्टोन, जितेश (विकेटकीपर), शाहरुख, ओडिएन, रबाडा, चाहर, संदीप और अर्शदीप।
दिल्ली को मजबूरी में करना होगा बदलाव
ऑलराउंडर मिचेल मार्श कोरोना संक्रमित होने के कारण इस मैच से बाहर हैं। उनकी जगह टिम साइफर्ट की वापसी कराई जा सकती है। रोवमैन पॉवेल ने पांच मैचों में केवल 31 रन ही बनाए हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके टीम में बने रहने की उम्मीद है। टीम में मार्श के अलावा अन्य किसी बदलाव की उम्मीद नहीं लग रही है। संभावित एकादश: शॉ, वॉर्नर, साइफर्ट, पंत (विकेटकीपर और कप्तान), पॉवेल, ललित, अक्षर, शार्दुल, कुलदीप, मुस्तफिजुर और खलील।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
DC और PBKS के बीच खेले गए मुकाबलों में PBKS का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 28 में से 15 मैच पंजाब ने और 12 दिल्ली ने जीते हैं। दिल्ली ने 12 में से एक मैच सुपर ओवर के जरिए जीता है। दिल्ली की वर्तमान टीम से डेविड वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ सर्वाधिक 245 रन बनाए हैं। पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल (298) फिलहाल दिल्ली के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: ऋषभ पंत और जितेश शर्मा। बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ और शिखर धवन। ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल, लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान) और ओडिएन स्मिथ। गेंदबाज: कुलदीप यादव (उप-कप्तान), खलील अहमद और राहुल चाहर। यह मुकाबला बुधवार (20 अप्रैल) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।