DC बनाम KKR: कुलदीप की घातक गेंदबाजी से दिल्ली ने जीता चौथा मैच, बनाए ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चार विकेट से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की है।
KKR ने पहले खेलते हुए नितीश राणा के अर्धशतक (57) के बावजूद 146/9 का स्कोर बनाया। जवाब में DC ने डेविड वार्नर की 26 गेंदों में 42 रनों की पारी की मदद से लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया।
मैच में बने रिकार्ड्स में एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा मुकाबला
KKR ने सिर्फ 35 के स्कोर तक अपने चार विकेट खो दिए। मुश्किल परिस्थितियों में कप्तान श्रेयस ने 37 गेंदों में 42 रन बनाए। वहीं नितीश ने अर्धशतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रिंकू सिंह ने 23 रनों (16 गेंदे) का योगदान दिया। DC से कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी (4/14) की।
जवाब में डेविड वार्नर ने पॉवरप्ले में तेजी से रन बटोरे और अंतिम ओवरों में रोवमेन पॉवेल (16 गेंद, 33* रन) ने मैच जिता दिया।
जानकारी
कुलदीप ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
कुलदीप ने बाबा इंद्रजीत और सुनील नरेन को लगातार दो गेंदों में आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने विपक्षी कप्तान श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कुलदीप ने तीन ओवरों में 14 रन देकर चार विकेट लिए।
नितीश
नितीश ने पूरे किए 2,000 रन
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच बल्लेबाजी के लिए आए नितीश ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की लेकिन नजरें जम जाने के बाद सिर्फ 30 गेंदों में अपना 15वां अर्धशतक पूरा किया।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे नितीश ने 34 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपने IPL करियर के 2,000 रन पूरे कर लिए हैं।
नितीश के नाम अब 86 मैचों में 2,020 रन हो गए हैं।
वार्नर
वार्नर ने बनाए ये रिकार्ड्स
लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्नर ने 26 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 42 रन बनाए। इस बीच उन्होंने KKR के खिलाफ अपने 1,000 रन पूरे कर लिए हैं।
इसके साथ ही वार्नर IPL में दो फ्रेंचाइजी के खिलाफ 1,000 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें इससे पहले वार्नर ने पंजाब के खिलाफ भी यह आंकड़ा पार किया था।
उपलब्धि
150 विकेट लेने वाले तीसरे विदेशी बने नरेन
नरेन ने अपने 143 मैच में 150 विकेट पूरे किए हैं और वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले छठे स्पिनर और तीसरे विदेशी गेंदबाज बने हैं। बता दें उनसे पहले अमित मिश्रा, पीयूष चावला, हरभजन सिंह, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन इस आंकड़े तक पहुंचने वाले स्पिन गेंदबाज हैं।
वहीं लीग में 150 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा, ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार हैं।
नरेन इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले विदेशी स्पिनर बने हैं।
जानकारी
अक्षर पटेल ने पूरे किए 150 टी-20 विकेट
अक्षर पटेल ने आज 28 रन देकर एक विकेट लिया। अपना 175वां टी-20 मैच खेलते हुए अक्षर ने 150 विकेट पूरे किए हैं।