IPL 2022: आज रात चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली का खिलाड़ी हुआ कोरोना संक्रमित
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कोरोना वायरस का संक्रमण दिल्ली कैपिटल्स (DC) का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। अब दिल्ली के एक नेट गेंदबाज को कोरोना संक्रमित पाया गया है। आज रात को दिल्ली का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होना है।
फिलहाल संक्रमित मिले गेंदबाज को आइसोलेट कर दिया गया है और रात को होने वाले मैच पर कोई खतरा नहीं नजर आ रहा है।
टेस्ट
फिर से होगा दिल्ली के पूरे कैंप का टेस्ट
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक जिस नेट गेंदबाज को संक्रमित पाया गया है उसके साथ एक अन्य खिलाड़ी को भी आइसोलेट किया गया है क्योंकि दोनों एक ही कमरे में रह रहे थे।
आज रात को होने वाले मुकाबले से पहले दिल्ली के पूरे कैंप का एक बार और टेस्टिंग किया जाएगा। यदि इसमें संक्रमण के मामले और नहीं बढ़ते हैं तो फिर मुकाबला खेला जाएगा। टेस्ट का परिणाम आने तक सभी लोग अपने कमरों में रहेंगे।
कोरोना संक्रमण
दिल्ली के कैंप में लगातार आ रहे हैं कोरोना के मामले
IPL 2022 में DC के दल में लगातार कोरोना के मामले आए हैं। ऑलराउंडर मिचेल मार्श और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट के रूप में दो विदेशी खिलाड़ी भी संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। हालांकि, दोनों ही खिलाड़ियों ने वापसी कर ली है।
इन खिलाड़ियों के अलावा DC के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट, मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार, टीम डॉक्टर अभिजीत साल्वी और सोशल-मीडिया कंटेंट टीम के सदस्य आकाश माने में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
22 अप्रैल को दिल्ली का मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पुणे में होना था, लेकिन दिल्ली के कैंप से कोरोना मामले आने के बाद इस मैच को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।
रिकी पोंटिंग
कोरोना के चलते टीम का एक मैच मिस कर चुके हैं हेडकोच पोंटिंग
DC के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के परिवार का एक सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाया गया था। ऐसे में नजदीकी सम्पर्क के चलते पोंटिंग को भी आइसोलेशन में रखा गया था। पोंटिंग के कोरोना टेस्ट की दो रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन नजदीकी सम्पर्क के चलते उन्हें अलग रहने को कहा गया था।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान वह टीम के साथ डगआउट में नजर नहीं आए थे।