Page Loader
IPL 2022: अंकतालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस का आंकड़ों में प्रदर्शन
शीर्ष पर मौजूद है गुजरात (तस्वीर- Twitter/@hardikpandya7)

IPL 2022: अंकतालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस का आंकड़ों में प्रदर्शन

May 05, 2022
03:07 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अधिकतर टीमों ने कम से कम अपने 10 मैच खेल लिए हैं और बढ़ते टूर्नामेंट के साथ प्ले-ऑफ की रेस रोचक होती हुई नजर आ रही है। फिलहाल गुजरात टाइटंस (GT) ने हार्दिक पांड्या की अगुआई में आठ मैच जीते हैं और 16 अंको के साथ तालिका में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। इस बीच गुजरात के IPL 2022 में प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

शानदार रहा है गुजरात का प्रदर्शन

IPL 2022 में गुजरात को अपने 10 मैचों के बाद सिर्फ पंजाब और हैदराबाद के खिलाफ हार मिली है। दोनों टीमों ने गुजरात के खिलाफ आठ-आठ विकेट से जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ गुजरात ने लखनऊ, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और बैंगलोर को एक-एक बार हराया है। रनों के मामले में गुजरात ने अपनी सबसे बड़ी जीत राजस्थान के खिलाफ 37 रन से दर्ज की है।

सर्वाधिक रन

हार्दिक ने बनाए हैं सर्वाधिक रन

गुजरात से सबसे ज्यादा रन कप्तान पांड्या ने बनाए हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक नौ मैचों में 44.14 की औसत और 132.05 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बना लिए हैं। वह ऑरेंज कैप की रेस में सातवें स्थान पर हैं। वहीं अनुभवी डेविड मिलर ने फिलहाल 10 मैचों के बाद 57.40 की औसत से 287 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल ने 10 मैचों में 269 रन बनाए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

हार्दिक पांड्या ने मौजूदा सीजन में संयुक्त रूप से सर्वाधिक तीन अर्धशतक लगा लिए हैं और वह उन आठ बल्लेबाजों के साथ शामिल हैं, जो फिलहाल तीन अर्धशतक लगा चुके हैं।

सर्वाधिक विकेट

शमी ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट

गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने झटके हैं। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 21.53 की औसत से 15 विकेट लिए हैं। वह पर्पल कैप की रेस में फिलहाल सातवें स्थान पर हैं। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने अब तक 31.82 की औसत से 11 विकेट ले लिए हैं। अनुभवी स्पिनर राशिद खान ने 10 मैचों में 30.78 की औसत से नौ विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट सात से कम (6.92) रहा है।