LOADING...
DC बनाम RR: टॉस जीतकर दिल्ली की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन और ऋषभ पंत

DC बनाम RR: टॉस जीतकर दिल्ली की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Apr 22, 2022
07:04 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की भिड़ंत हो रही है। दिल्ली के हेडकोच रिकी पोंटिंग के परिवार के किसी व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने के कारण आज वह डगआउट में नजर नहीं आएंगे। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में DC के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और खलील अहमद। राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।

हेड-टू-हेड

बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें

IPL के इतिहास में अब तक RR और DC का पलड़ा बराबरी पर रहा है। cricketpedia के मुताबिक लीग में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 12-12 मैच दोनों टीमों ने अपने नाम किए हैं। पिछले सीजन में RR और DC के बीच दो मैच खेले गए थे, जिसमें से दोनों ने एक-एक में जीत हासिल की थी।

रिकॉर्ड्स

गेंदबाजी में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

RR के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अब तक 120 मैचों में 156 विकेट लिए हैं। वह पीयूष चावला (157) को पीछे छोड़कर लीग में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। 147 विकेट ले चुके रविचंद्रन अश्विन के पास लीग में 150 विकेट लेने वाला आठवां गेंदबाज बनने का मौका रहेगा। दिल्ली के अक्षर पटेल (98) लीग में 100 विकेट लेने वाले 16वें गेंदबाज बन सकते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

राजस्थान के ओपनर जोस बटलर ने लीग में 2,343 रन बनाए हैं। उनके पास लीग में सबसे अधिक रनों के मामले में ड्वेन स्मिथ (2,385) से आगे निकलने का मौका रहेगा।