RR बनाम DC: मार्श के पहले अर्धशतक की बदौलत जीती दिल्ली, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 58वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को आठ विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने रविचंद्रन अश्विन (50) की बदौलत 160/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली ने मिचेल मार्श (89) की बदौलत आसानी से मैच जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह मिली दिल्ली को जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 11 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। अश्विन (50) और देवदत्त पडिक्कल (48) की बदौलत टीम ने 160 रन बनाए थे। दिल्ली के चेतन साकरिया और एनरिच नोर्खिया ने दो-दो विकेट लिए। स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली ने पारी की दूसरी गेंद पर ही विकेट गंवा दिया था। इसके बाद मार्श (89) और डेविड वॉर्नर (52*) ने 144 रनों की साझेदारी करते हुए दिल्ली को आसान जीत दिलाई।
अश्विन ने लगाया पहला IPL अर्धशतक
राजस्थान ने रविचंद्रन अश्विन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था। अश्विन ने अपनी टीम को निराश नहीं किया और 38 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली। यह अश्विन के IPL करियर का पहला अर्धशतक है। वह लीग में दूसरे सबसे अधिक पारी खेलने के बाद पहला अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। रविंद्र जडेजा ने सबसे अधिक 131 पारियों के बाद पहला अर्धशतक लगाया है।
पहले ओवर में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट ने पारी की दूसरी गेंद पर ही दिल्ली को पहला झटका देते हुए राजस्थान को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके साथ ही वह लीग में पहले ओवर में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। पहले ओवर में सबसे अधिक विकेटों के मामले में बोल्ट ने संदीप शर्मा (13) की बराबरी की है। वह पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वॉर्नर ने 41 गेंदों में नाबाद 52 रनों की पारी खेली। यह 19वां मौका है जब उन्होंने नाबाद रहते हुए 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। वह चौथे सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंची दिल्ली
सीजन की छठी जीत हासिल करने के साथ ही दिल्ली अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है और उन्होंने प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। पांचवीं हार झेलने के बावजूद राजस्थान की टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है। 10 मैचों में 427 रनों के साथ वॉर्नर इस सीजन के तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 23 विकेटों के साथ युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं।