CSK बनाम RCB: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा। रविंद्र जडेजा की अगुवाई में CSK ने अपने चारों मैच गंवाए हैं तो वहीं RCB ने चार में से तीन मैच जीते हैं। CSK की टीम सीजन की पहली जीत हासिल करना चाहेगी तो वहीं RCB लगातार चौथा मैच जीतने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
RCB की टीम में हो सकता है एक बदलाव
RCB के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने टीम के पिछले मुकाबले के बाद बॉयो-बबल छोड़ दिया था। उनकी बहन का निधन हो गया था और वह घर चले गए थे। ऐसा बताया गया था कि वह एक दिन के बाद टीम से वापस जुड़ेंगे। हालांकि, क्वारंटाइन को लेकर कुछ साफ नहीं था और यदि उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा तो वह यह मैच मिस करेंगे। संभावित एकादश: डु प्लेसी (कप्तान), रावत, कोहली, मैक्सवेल, कार्तिक (विकेटकीपर), विली, हसरंगा, आकाश, सिराज और कौल।
CSK की टीम में हो सकते हैं दो बदलाव
CSK ने पहले चार मैचों में लगभग अपने बेस्ट विकल्पों को आजमा लिया है और फिलहाल उनके पास बदलाव के लिए अधिक विकल्प नहीं बचे हैं। हालांकि, अंडर-19 विश्व कप विजेता राजवर्धन हंगरगेकर का डेब्यू कराया जा सकता है। उन्हें मुकेश चौधरी की जगह लाया जा सकता है। इसके अलावा अंबाती रायडू की जगह नारायण जगदीशन को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: उथप्पा, गायकवाड़, मोईन, जगदीशन, जडेजा (कप्तान), दुबे, धोनी (विकेटकीपर), ब्रावो, जॉर्डन, तीक्षाणा और हंगरगेकर।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
CSK और RCB के बीच खेले गए मैचों में अब तक CSK का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 28 में से 18 मैच CSK ने जीते हैं तो वहीं RCB को नौ मैचों में जीत मिली है। एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है। धोनी ने CSK के लिए RCB की ओर से सबसे अधिक 737 रन बनाए हैं तो वहीं कोहली ने RCB के लिए CSK के खिलाफ सर्वाधिक 948 रन बनाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज: रॉबिन उथप्पा, फाफ डु प्लेसी (उप-कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली। ऑलराउंडर्स: मोईन अली, शाहबाज अहमद और वानिंदु हसरंगा (कप्तान)। गेंदबाज: क्रिस जॉर्डन, ड्वेन ब्रावो और आकाश दीप। यह मुकाबला मंगलवार (12 अप्रैल) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।