IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को साइन किया
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का लीग चरण अब समाप्त होने वाला है और टीमों के बीच प्ले-ऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित करने को लेकर संघर्ष जारी है। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स (RR) ने दक्षिण अफ्रीका के अनकैप्ड खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश को 20 लाख रुपये में साइन कर लिया है। बता दें बॉश को नाथन कूल्टर-नाइल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
राजस्थान के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर मौजूद थे बॉश
RR ने अपने आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी है। RR ने अपने बयान में कहा, "बॉश को चोटिल नाथन कूल्टर-नाइल के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में अनुबंधित किया गया है, जिन्हें मौजूदा IPL सीजन से हटना पड़ा था।" बता दें मौजूदा सीजन में बॉश RR के नेट गेंदबाज के रूप में टीम के साथ बने हुए थे और अब उन्हें मुख्य दल में शामिल कर लिया गया है।
बॉश का क्रिकेटिंग करियर
बॉश ने अब तक 30 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 8.16 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 120.80 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बना लिए हैं। वहीं टाइटंस की ओर से बॉश ने अब तक 21 लिस्ट-A मैचों में 35.13 की औसत से 29 विकेट झटके हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 376 रन बनाए हैं। इसके अलावा 24 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 51 विकेट और 827 रन बनाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बॉश 2014 में दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम से विश्व कप जीत चुके हैं। फाइनल मुकाबले में उन्होंने चार विकेट (4/15) झटके थे, जिसके चलते होने 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था।
फिलहाल तीसरे स्थान पर मौजूद है राजस्थान
IPL 2022 में राजस्थान का प्रदर्शन अच्छा रहा है। संजू सैमसन की कप्तानी में RR ने अब तक 12 में से सात मैचों में जीत दर्ज की है और फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। बचे हुए मैचों में से RR अगर एक में भी जीत हासिल कर पाती है, तो सम्भवतः प्ले-ऑफ में प्रवेश करेगी। RR के बचे हुए अगले दो मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होने हैं।