IPL 2022: चोटिल नाथन कूल्टर-नाइल हुए लीग से बाहर, राजस्थान को लगा बड़ा झटका

बीते मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथों हार शिकस्त झेलने वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) को अब बड़ा झटका लगा है। दरअसल, RR के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर-नाइल चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं। बता दें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने इस सीजन में सिर्फ एक मैच खेला था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
Until we meet again, NCN. 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 6, 2022
Speedy recovery. 🤗#RoyalsFamily | #HallaBol | @coulta13 pic.twitter.com/XlcFUcTg5L
RR की ओर से अभी कूल्टर-नाइल के रिप्लेसमेंट की घोषणा होना बाकी है। बता दें दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कूल्टर-नाइल को RR ने IPL 2022 की नीलामी में दो करोड़ रुपये देकर खरीदा था। वह 28 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पुणे में हुए मुकाबले में खेले थे। उन्होंने उस मैच में तीन ओवरों में बिना विकेट लिए 48 रन खर्च किए थे।
कुल्टर-नाइल अब अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे और रिहैब की प्रक्रिया से गुजरेंगे। SRH के खिलाफ मैच के दौरान कुल्टर-नाइल चोटिल हो गए थे। वह SRH की पारी के आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और साइड स्ट्रेन के चलते कोई गेंद नहीं फेंक सके थे। इसके बाद वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे। चोट के कारण वह RR के अगले कुछ मुकाबले भी नहीं खेल सके थे।
RR ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो में उन्हें जीत मिली है जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल RR अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर मौजूद है।
2013 से IPL का हिस्सा होने के बावजूद उन्होंने लीग में 39 मैचों में 7.70 की इकॉनमी से कुल 48 विकेट लिए हैं। कूल्टर-नाइल का गंभीर चोटों का इतिहास रहा है। IPL 2014 में हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण नहीं खेल सके थे। उस सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। पिछले IPL सीजन में भी कूल्टर-नाइल MI की ओर से चोट के चलते सिर्फ पांच मैच ही खेल सके थे।