CSK बनाम MI: मुंबई से हारकर प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हुई चेन्नई, बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 59वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पांच विकेट से हरा दिया। इस शिकस्त के साथ ही CSK प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो गई। पहले खेलते हुए CSK सिर्फ 97 पर ही सिमट गई। जवाब में MI ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। IPL 2022 में MI की यह तीसरी जीत है। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
मुंबई ने दर्ज की तीसरी जीत
डेनियल सैम्स की घातक गेंदबाजी के चलते CSK ने पॉवरप्ले तक अपने शुरुआती पांच विकेट खो दिए। मुश्किल परिस्थितियों में कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 33 गेंदों में नाबाद 36 रनों की पारी खेली लेकिन टीम के विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा। CSK की पूरी टीम 16 ओवर में सिमट गई। जवाब में MI ने 33 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए। हालांकि, तिलक वर्मा ने 32 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाकर जीत दिला दी।
CSK ने बनाए ये अनचाहे रिकॉर्ड्स
पॉवरप्ले के बाद CSK ने 32 के स्कोर तक अपने पांच विकेट खो दिए। मौजूदा सीजन में CSK शुरुआती छह ओवरों में पांच विकेट गंवाने वाली पहली टीम बन गई है। यह तीसरा मौका है जब CSK की टीम ने पॉवरप्ले में MI के खिलाफ पांच विकेट गंवाए हों। बता दें इससे पहले 2020 और 2021 में भी ऐसा हो चुका है। CSK ने IPL इतिहास में अपना दूसरा सबसे कम टीम स्कोर (97) दर्ज किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
CSK का सबसे कम टीम स्कोर 79 रन है। दिलचस्प बात यह है कि IPL 2013 में CSK की टीम MI के खिलाफ ही 15.4 ओवर में ढेर हो गई थी।
डेनियल सैम्स ने की घातक गेंदबाजी
MI के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स ने अपने चार ओवरों में 16 रन देकर तीन विकेट झटके। सैम्स ने अपने तीनों विकेट पॉवरप्ले के अंदर ही हासिल किए। वह पॉवरप्ले में तीन विकेट लेने वाले MI के चौथे गेंदबाज हो गए हैं। सैम्स ने आज 18 डॉट गेंदे की। IPL 2022 में किसी एक मैच में उनसे ज्यादा डॉट गेंदे सिर्फ उमरान मलिक (19) और हर्षल पटेल (19) ने की हैं।
पॉवरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने मुकेश
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने अपने चार ओवरों में 23 रन देकर विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाजी से प्रभावित किया और MI के शीर्षक्रम को बड़े झटके दिए। मुकेश ने IPL 2022 में पॉवरप्ले के दौरान 11 विकेट ले लिए हैं और वह शुरुआती छह ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके बाद इस सूची में फिलहाल मोहम्मद शमी (10) हैं।
मैच में बने अन्य रिकॉर्ड्स
जसप्रीत बुमरान ने तीन ओवरों में 12 रन देकर एक विकेट लिया। इस बीच उन्होंने एक ओवर मेडेन भी फेंका। यह उनके IPL करियर का आठवां मेडेन ओवर था और वह लसिथ मलिंगा के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक मेडेन ओवर फेंकने वाले MI के गेंदबाज बन गए हैं। CSK की टीम MI के खिलाफ सर्वाधिक पांच बार ऑलआउट हुई है। यह सिर्फ दूसरा मौका है जब किसी मैच में पांच खिलाड़ी LBW से आउट हुए हों।