LOADING...
सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो सकते हैं डेल स्टेन- रिपोर्ट
डेल स्टेन

सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो सकते हैं डेल स्टेन- रिपोर्ट

Dec 16, 2021
02:39 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन अब नई भूमिका में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने स्टेन को अपना गेंदबाजी कोच बनाने के लिए सम्पर्क किया है। अगर स्टेन राजी होते हैं तो SRH की ओर से अगले हफ्ते इस बारे में आधिकारिक घोषणा हो सकती है। बता दें स्टेन IPL में SRH की टीम से खेल चुके हैं। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट्स

हेमंग बदानी भी कोचिंग स्टाफ में होंगे शामिल

38 वर्षीय स्टेन के अलावा भारत के पूर्व ऑलराउंडर हेमंग बदानी भी SRH की टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे। cricbuzz ने स्पष्ट किया है कि स्टेन से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने मैसेज का जवाब नहीं दिया है। हालांकि, इस मामले से संबंध रखने वाले IPL के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है और उम्मीद जताई है कि स्टेन ये पद संभालेंगे।

रिपोर्ट्स

टॉम मूडी बनेंगे SRH के कोच

रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉम मूडी का SRH के मुख्य कोच के रूप में बनाना तय है। बता दें IPL 2021 सीजन के बाद मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस और बल्लेबाजी कोच ब्रैड हैडिन के पद छोड़ने के बाद SRH फ्रैंचाइजी को कोचिंग स्टाफ में नए कर्मियों की आवश्यकता है। लम्बे समय से SRH से मेंटर की भूमिका निभाने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने भी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में कार्यभार संभालाने के चलते टीम का साथ छोड़ा है।

Advertisement

IPL करियर

ऐसा रहा है स्टेन का IPL करियर

स्टेन ने अपने IPL करियर में 95 मैचों में 25.86 की औसत से 97 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट सात से नीचे (6.92) रहा है। 38 वर्षीय स्टेन ने IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात लायंस और डेक्कन चार्जर्स का प्रतिनिधित्व किया है। IPL 2020 में स्टेन आखिरी बार बैंगलोर के लिए खेले थे, लेकिन IPL 2021 से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

Advertisement

वनडे करियर

शानदार रहा है स्टेन का वनडे करियर

इस साल 31 अगस्त को डेल स्टेन ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने 125 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.95 की औसत और 4.87 के इकॉनमी रेट से 196 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने तीन फाइव विकेट हॉल भी अपने नाम किए हैं। 2005 में वनडे डेब्यू करने वाले स्टेन ने अपना आखिरी वनडे 2019 में श्रीलंका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में खेला था।

जानकारी

ऐसा रहा टी-20 और टेस्ट करियर

स्टेन ने अपने करियर में 93 टेस्ट में 439 विकेट लिए हैं। इसके अलावा स्टेन ने 47 टी-20 में 18.35 की औसत से 64 विकेट लिए हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के सर्वाधिक टेस्ट और टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

Advertisement