IPL 2022: कौन हैं गुजरात टाइटंस में शामिल किए गए यश दयाल?
उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज यश दयाल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी में गुजरात टाइटंस (GT) ने 3.2 करोड़ रुपये देकर अपने साथ शामिल किया है। 20 लाख रुपये के आधार मूल्य वाले दयाल को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और GT के बीच होड़ देखने को मिली। दयाल के अब तक के करियर पर एक नजर डालते हैं।
विजय हजारे 2021-22 में दयाल ने किया प्रभावित
दयाल ने अपना पिछला घरेलू टूर्नामेंट दिसंबर 2021 में विजय हजारे के रूप में खेला था। उन्होंने एकदिवसीय प्रारूप में खेले जाने वाले उस टूर्नामेंट में सात मैचों में 17.35 की औसत और 3.77 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए थे। इस बीच 31 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। वह विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 में उत्तर प्रदेश के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।
मुश्ताक अली 2021 में सिर्फ तीन मैच खेल सके थे दयाल
टी-20 प्रारूप में खेले जाने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में दयाल को ज्यादा मौके नहीं मिले थे। उन्होंने तीन मैच खेले और 21.25 की औसत से चार विकेट लिए थे।
ऐसा रहा है दयाल का क्रिकेटिंग करियर
दयाल ने अब तक 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 27.60 की औसत से 45 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं अब तक उन्होंने 14 लिस्ट-A मैचों में 23.26 की औसत और 4.49 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट ले लिए हैं। इसके अलावा दयाल ने अब तक 15 टी-20 मैचों में भाग लिया है, जिसमें 22.13 की औसत और 7.21 के इकॉनमी रेट से 15 विकेट झटक लिए हैं।
गुजरात ने इन तेज गेंदबाजों पर भी लगाया दांव
गुजरात ने नीलामी में मोहम्मद शमी के रूप में अनुभवी तेज गेंदबाज को खरीदा है। गुजरात ने शमी के लिए 6.25 करोड़ रुपये चुकाए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन को 10 करोड़ रुपये में गुजरात ने खरीदा है। इनके अलावा वेस्टइंडीज के डोमिनिक ड्रेक पर भी गुजरात ने दांव लगाया है। ड्रेक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें गुजरात ने 1.1 करोड़ रुपये चुकाकर अपने खेमे में शामिल किया है।