IPL 2022 नीलामी: गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलने वाले शमी ने बीते कुछ सालों में निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है। दो करोड़ रूपये बेस प्राइस वाले शमी टॉप-10 मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल इकलौते भारतीय तेज गेंदबाज थे। शमी नीलामी में गुजरात द्वारा खरीदे जाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
IPL में 79 विकेट ले चुके हैं शमी
31 साल के शमी कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं। आठ सीजन में खेले 79 मैचों में शमी ने 30.40 की औसत के साथ 79 विकेट लिए हैं। IPL करियर में शमी की इकॉनमी 8.62 की रही है। 15 रन देकर तीन विकेट लेना उनके IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। पिछले तीन सीजनों में शमी 58 विकेट ले चुके हैं।
पिछले सीजन अच्छा रहा था शमी का प्रदर्शन
शमी ने पिछले सीजन खेले 14 मैचों में 20.78 की शानदार औसत के साथ 19 विकेट लिए थे। वह पिछले सीजन पांचवें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। पिछले सीजन शमी की इकॉनमी 7.50 की रही थी औऱ उन्होंने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की थी। 21 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। यह शमी के लिए संयुक्त रूप से दूसरा बेस्ट व्यक्तिगत सीजन रहा था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
2011 में शमी को KKR ने अपने साथ जोड़ा था। 2014 में DC ने उनके लिए 4.25 करोड़ रुपये खर्च किए थे। 2019 में PBKS ने शमी को 4.80 करोड़ रुपये की कीमत में शमी को अपने साथ जोड़ा था।
27 मार्च से शुरु हो सकती है लीग
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लगातार संकेत दे रही है कि IPL की शुरुआत 27 मार्च से हो सकती है। इसके अलावा बोर्ड लगातार यह भी कोशिश कर रही है कि इस बार सीजन भारत में ही खेला जाएगा। तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में लीग स्टेज और गुजरात में प्ले-ऑफ खेला जा सकता है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड्स ने भी लीग आयोजन का प्रस्ताव भेजा है।