IPL 2022: लीग में पहली बार हिस्सा लेने वाले इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होनी है, जिसके लिए सभी टीमों की तैयारियां जारी हैं। इस बार 10 टीमों के बीच खेली जाने वाली लीग के लिए प्लेइंग कंडीशन भी जारी कर दिए गए हैं। हर बार की तरह इस बार भी IPL के मंच पर कुछ खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेंगे और अपने खेल से प्रभावित करने का प्रयास करेंगे। ऐसे ही लीग में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।
डेवाल्ड ब्रेविस
इस बार लीग में एबी डीविलियर्स तो नहीं खेलेंगे लेकिन दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस मुंबई इंडियंस (MI) से खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें ब्रेविस के खेलने का अंदाज डिविलियर्स की तरह है और वह 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर भी हैं। ब्रेविस ने अंडर-19 विश्व कप में छह मैचों में 84.33 की अविश्वसनीय औसत से 506 रन बनाए थे। उन्होंने भारत के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में 65 रन बनाए थे।
रोमारियो शेफर्ड
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 7.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। वह इससे पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में गुयाना अमेजन वारियर्स की ओर से कमाल कर चुके हैं। वह 2021 के सीजन में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिन्होंने नौ मैचों में 14.11 की औसत से 18 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने अब तक 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 14 विकेट लिए हैं।
यश ढुल
अंडर-19 विश्व कप 2022 में भारत को चैंपियन बनाने वाले कप्तान यश ढुल इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से खेलेंगे। ढुल ने वेस्टइंडीज में खेले गए विश्व कप में चार मैचों में 76.33 की औसत और 85.44 की स्ट्राइक रेट से 229 रन अपने नाम किए थे। वहीं हाल में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू करते हुए ढुल ने शतक लगाया था। ऐसे में ढुल के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।
ओडियन स्मिथ
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ को IPL 2022 के लिए पंजाब किंग्स (PBKS) ने छह करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया है। स्मिथ ने अब तक 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 39.31 की औसत से सात विकेट ले लिए हैं। वह निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की थी।
अभिनव मनोहर
अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी अभिनव मनोहर को गुजरात टाइटंस (GT) ने 2.6 करोड़ रुपये की धनराशि चुकाकर अपने साथ शामिल किया है। कर्नाटक की ओर से खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 में उन्होंने चार मैचों में 54.00 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 162 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने एक शतक भी अपने नाम किया था। 27 वर्षीय अभिनव लेग ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं।