
CSK बनाम PBKS: टॉस जीतकर पंजाब ने लिया गेंदबाजी का निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने हैं।
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
प्ले-ऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित कर चुकी CSK को अपने पिछले दो मैचों में हार मिली है। वहीं छठे पायदान पर मौजूद PBKS को भी अपने आखिरी मैच में शिकस्त मिली है।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
टीम
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।
हेड-टू-हेड
चेन्नई ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक IPL में CSK की टीम का पलड़ा PBKS के मुकाबले में ज्यादा भारी रहा है।
cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 24 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से CSK ने 15 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ PBKS सिर्फ 9 मैच ही जीत सकी है।
IPL 2021 की पहली भिड़ंत में CSK ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी।
रिप्लेसमेंट
कर्रन की जगह डॉमिनिक ड्रेक्स चेन्नई में शामिल
सैम कर्रन पीठ की चोट (बैक इंजरी) के कारण IPL 2021 के बचे हुए सीजन से भी बाहर हुए हैं। उन्हें पिछले शनिवार को अबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच के बाद पीठ में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद स्कैन से यह स्पष्ट हो गया कि वह बचे हुए IPL और टी-20 विश्व कप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
CSK ने कर्रन की जगह पर कैरेबियन तेज गेंदबाज डॉमिनिक ड्रेक्स को शामिल किया है।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
ड्वेन ब्रावो ने अब तक IPL में 165 विकेट लिए हैं। वह अमित मिश्रा (166) को पीछे छोड़कर लीग में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
मोहम्मद शमी (78) विकेटों के मामले में इरफान पठान (80) से आगे निकल सकते हैं।
IPL में अम्बाती रायुडू के अब तक 3,911 रन हैं। वह लीग में 4,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ 12वें बल्लेबाज बन सकते हैं।