Page Loader
IPL 2021: CSK ने चोटिल सैम कर्रन की जगह डॉमिनिक ड्रेक्स को किया साइन
डॉमिनिक ड्रेक्स

IPL 2021: CSK ने चोटिल सैम कर्रन की जगह डॉमिनिक ड्रेक्स को किया साइन

लेखन Neeraj Pandey
Oct 07, 2021
10:32 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए मैचों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने डॉमिनिक ड्रेक्स को साइन किया है। कैरेबियन तेज गेंदबाज ड्रेक्स को चोटिल सैम कर्रन की जगह साइन किया गया है। बीते बुधवार को ही CSK ने कर्रन के विकल्प के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास आवेदन किया था जिसे बोर्ड ने तत्काल स्वीकार कर लिया था। आइए जानते हैं पूरी खबर।

CPL

CPL में शानदार रहा था ड्रेक्स का प्रदर्शन

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले ड्रेक्स पहले से ही नेट गेंदबाज के तौर पर IPL के बबल में शामिल थे। CPL में सेंट किट्स एंड नेविस के लिए खेलते हुए ड्रेक्स ने चौथे सबसे अधिक 16 विकेट लिए थे। फाइनल में उन्होंने 24 गेंदों में नाबाद 48 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए अपनी टीम को चैंपियन बनाया था। ड्रेक्स ने तीन चौके और तीन छक्के लगाए थे।

जानकारी

इस तरह चोटिल खिलाड़ी का विकल्प ला सकती हैं टीमें

IPL के नियमों के अनुसार कोई भी टीम अपने आखिरी मुकाबले से पहले तक चोटिल खिलाड़ी का विकल्प साइन कर सकती है। CSK आज रात पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलेगी।

सैम कर्रन

बैक इंजरी के कारण IPL से बाहर हुए हैं कर्रन

23 वर्षीय कर्रन ने पिछले शनिवार को अबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच के बाद पीठ में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद स्कैन से यह स्पष्ट हो गया कि वह बचे हुए IPL और टी-20 विश्व कप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। बीते मंगलवार को इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि कर्रन विश्व कप से बाहर हो गए हैं।

अंक तालिका

CSK का टॉप-2 में फिनिश करना लगभग तय

13 मैचों में नौ जीत के साथ CSK प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी है और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। CSK के पास टॉप-2 में फिनिश करने का बेहतरीन मौका है। 16 अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) तीसरे स्थान पर है उनसे ही CSK को खतरा है। हालांकि, अपना आखिरी मैच हारने के बाद भी CSK तभी दूसरा स्थान गंवाएगी जब RCB अपना आखिरी मैच 100 से अधिक रनों के अंतर से जीतेगा।