टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड को लगा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए सैम कर्रन
क्या है खबर?
आगामी 17 अक्टूबर से ओमान और UAE में टी-20 विश्व कप की शुरुआत होनी है, इससे ठीक पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर सामने आई है।
युवा इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कर्रन टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं।
वह पीठ की चोट (बैक इंजरी) के कारण विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार (05 अक्टूबर) को यह जानकारी दी है।
आइए एक नजर पूरी खबर पर डालते हैं।
रिप्लेसमेंट
टॉम कर्रन को विश्व कप टीम में मिली जगह
कर्रन IPL 2021 के बचे हुए सीजन से भी बाहर हुए हैं और UAE से जल्द ही स्वदेश लौटेंगे।
ECB ने बयान में कहा, "वह अगले कुछ दिनों में वापस यूके के लिए उड़ान भरेंगे और इस सप्ताह के अंत में ECB की मेडिकल टीम उनकी चोट का आकलन करेगी।"
सैम की जगह टीम में उनके बड़े भाई टॉम कर्रन को शामिल कर लिया गया है। वहीं रीस टोपली को रिजर्व खिलाड़ियों में जोड़ लिया गया है।
जानकारी
विश्व कप के लिए ऐसी है इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड की टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड। रिजर्व खिलाड़ी: लियाम डॉसन, रीस टोपली और जेम्स विंस।
इंजरी
पिछले शनिवार को पीठ के दर्द से परेशान थे कर्रन
23 वर्षीय कर्रन ने पिछले शनिवार को अबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच के बाद पीठ में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद स्कैन से यह स्पष्ट हो गया कि वह बचे हुए IPL और विश्व कप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
इस IPL सीजन में उन्होंने नौ मैचों में 9.93 की इकॉनमी रेट से नौ विकेट लिए हैं और बल्ले से चार पारियों में 56 रन बनाए हैं।
वीडियो सन्देश
सैम ने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया
सैम कर्रन ने IPL के अपने प्रशंसकों के लिए एक वीडियो सन्देश जारी किया है। उन्होंने वीडियो में कहा, "मुझे चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपना समय बहुत अच्छा लगा है। मैं टीम के पीछे रहूंगा और उम्मीद करता हूं कि वे इस सीजन में ट्रॉफी उठाएंगे। उन सभी प्रशंसकों के लिए एक बड़ा धन्यवाद जिन्होंने पिछले दो सालों में मेरा समर्थन किया है।"
बता दें CSK प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी।