CSK बनाम KKR: टॉस जीतकर कोलकाता ने लिया बल्लेबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने हैं। अबू धाबी में खेले जा रहे मुकाबले में KKR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। CSK ने सात मैच जीत लिए हैं और फिलहाल अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। दूसरी तरफ KKR चार जीत के साथ चौथे पायदान पर है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड। कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।
CSK का पलड़ा रहा है भारी
अब तक हुए मुकाबलों में CSK की टीम का पलड़ा भारी रहा है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से CSK ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ आठ मैचों में KKR जीतने में सफल रही है। इसके अलावा एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में CSK ने 18 रनों से जीत दर्ज की थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी निगाहें
आंद्रे रसेल ने CSK के खिलाफ 46.66 की उम्दा औसत से 10 मैचों में 280 रन बनाए हैं। उन्होंने 88* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ चार अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं दिनेश कार्तिक ने CSK के खिलाफ 24 पारियों में 27.60 की औसत से 552 रन बनाए हैं। KKR के खिलाफ सुरेश रैना ने 22 पारियों में 45.44 की औसत से 818 रन बनाए हैं। वहीं एमएस धोनी ने KKR के खिलाफ 41.66 की औसत से 500 रन बनाए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
CSK के भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना ने तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 4,931 रन बनाए हैं। उनके पास तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 5,000 रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज बनने का मौका होगा। छह नंबर पर 961 रन बना चुके रविंद्र जडेजा भी इस पोजीशन पर 1,000 रन बनाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। सुनील नरेन (7) सबसे अधिक बार पारी में चार विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।