KKR बनाम CSK: चेन्नई ने 18 रनों से जीता मैच, दीपक चाहर ने की घातक गेंदबाजी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों से हरा दिया है।
CSK ने पहले खेलते हुए फाफ डुप्लेसी (95*) की बड़ी अर्धशतकीय पारी की बदौलत 220/3 का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी के सामने KKR की टीम 202/10 ही बना सकी।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती चेन्नई
CSK से डुप्लेसी (60 गेंदे, 95* रन) और रुतुराज (42 गेंदे, 64 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम का बड़ा स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 115 रन भी जोड़े।
जवाब में पैट कमिंस (66*) और आंद्रे रसेल (54) की पारियों के बावजूद KKR लक्ष्य से दूर रह गई। इनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 24 गेंदों में 40 रन बनाए। CSK से दीपक चाहर ने 29 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए।
उपलब्धि
डुप्लेसी ने टी-20 में बनाए 6,000 रन
अनुभवी फाफ डुप्लेसी ने 60 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के की मदद से 95* रनों की पारी खेली और अपने IPL करियर का 17वां अर्धशतक लगाया। इस बीच उन्होंने टी-20 करियर में 6,000 रनों का आंकड़ा पार किया है।
डुप्लेसी ने रुतुराज के साथ मिलकर पॉवरप्ले में 54 रन बटोरकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई।
इसके अलावा डुप्लेसी ने मोईन अली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए तेजी से 50 रन जोड़े।
जानकारी
200 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने कार्तिक
आज का मैच दिनेश कार्तिक के IPL करियर का 200वां मुकाबला है। वह महेंद्र सिंह धोनी (208*) और रोहित शर्मा (204) के बाद लीग में 200 मैच खेलने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने हैं।
आंद्रे रसेल
रसेल ने लगाया ताबड़तोड़ अर्धशतक
जब KKR ने 31 के स्कोर तक अपने पांच विकेट खो दिए तब आंद्रे रसेल बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने महज 21 गेंदों में अपने IPL करियर का नौवां अर्धशतक पूरा किया।
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे रसेल ने 22 गेंदों में तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। इस बीच उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 39 गेंदों में 81 रन जोड़े थे। उन्हें सैम कर्रन ने बोल्ड कर दिया।
रिकार्ड्स
मैच में बने अन्य रिकार्ड्स
आज के मुकाबले में धोनी ने अपने IPL करियर में 150 शिकार पूरे किए हैं। वह ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बने हैं। उनके बाद दूसरे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (143) हैं।
डुप्लेसी (95*) नाइंटीज में नाबाद रहने वाले CSK के सिर्फ दूसरे बल्ल्लेबाज बने हैं।
पैट कमिंस ने अपने IPL करियर का दूसरा अर्धशतक बनाया। यह उनका लीग में सर्वोच्च स्कोर बन गया है।