RCB बनाम KKR, एलिमिनेटर: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन का पहला एलिमिनेटर सोमवार (11 अक्टूबर) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। RCB के लिए विराट कोहली का कप्तान के रूप में यह आखिरी सीजन है। दोनों ही टीमों की कोशिश होगी कि यह मुकाबला जीतें और फाइनल की ओर अपने कदम बढ़ाएं। आइए जानते हैं कैसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन।
लगभग बराबरी पर रही है दोनों टीमें
IPL में अब तक KKR और RCB के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से KKR ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। इस बीच RCB की टीम 13 मैच ही जीत सकी है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच खेले गए दो मुकाबलों में दोनों को एक-एक जीत मिली है।
बैंगलोर के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
RCB की मौजूदा टीम से विराट कोहली ने KKR के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं। कोहली ने KKR के खिलाफ 28 मैचों में 129.62 की स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल सबसे सफल रहे हैं। उन्होंने KKR के खिलाफ 17 मैचों में 3/16 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 17 विकेट लिए हैं।
कोलकाता के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
KKR की मौजूदा टीम से दिनेश कार्तिक ने RCB के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं। कार्तिक ने RCB के खिलाफ 24 पारियों में 60 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 421 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में हरभजन सिंह RCB के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। हरभजन ने RCB के खिलाफ 23 मैचों में 22.81 की औसत से 23 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है।
सातवीं बार प्ले-ऑफ में पहुंची हैं दोनों ही टीमें
RCB की टीम सातवीं बार प्ले-ऑफ में पहुंची है, लेकिन अब भी उन्हें पहले खिताब की तलाश में है। सात में से केवल तीन बार ऐसा हुआ है जब RCB प्ले-ऑफ में पहुंचने के बाद फाइनल तक गई है। दूसरी ओर KKR भी सातवीं बार ही प्ले-ऑफ में पहुंची है। 2018 के बाद टीम पहली बार प्ले-ऑफ में पहुंची है। दो बार चैंपियन बन चुकी KKR ने कोई फाइनल नहीं गंवाया है।