IPL 2021: दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव को रिलीज कर सकती है KKR- रिपोर्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था। सीजन के बीच में ही टीम ने कप्तान बदला था, लेकिन फिर भी वे प्ले-ऑफ में नहीं जा सके थे। IPL 2021 की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं और टीमों को 21 जनवरी तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट देनी होगी। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले सीजन से पहले KKR दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव को रिलीज कर सकती है।
कार्तिक को रिलीज कर सकती है KKR- सूत्र
Insidesport की रिपोर्ट के मुताबिक KKR कार्तिक और कुलदीप को रिलीज करने वाली है। टीम के करीबी सूत्र ने कहा, "KKR के पास पहले से ही टॉम बैंटन और निखिल नाईक के रूप में टैलेंटड विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। टीम उनके साथ जाना चाहेगी और अन्य विकल्पों को रिलीज किया जाएगा।" यदि कार्तिक को रिलीज किया जाता है तो टीम के पास 7.4 करोड़ रूपये पर्स में आ जाएंगे।
कुलदीप भी हो सकते हैं रिलीज
वरुण चक्रवर्ती के पिछले सीजन के शानदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप को भी रिलीज किया जा सकता है। टीम के करीबी सूत्रों के मुताबिक चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन के बाद अब कुलदीप के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल होगा। पिछले सीजन की बात करें तो कुलदीप को केवल पांच मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने एक विकेट हासिल किया था। कुलदीप को रिलीज करने से टीम 5.8 करोड़ रूपये पर्स में जोड़ सकती है।
कमिंस के बारे में अभी नहीं लिया गया है निर्णय
पिछले सीजन 15.5 करोड़ रूपये की कीमत में बिकने वाले पैट कमिंस को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। कमिंस IPL में बिकने वाले सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे, लेकिन उनका प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा था। फिलहाल इस बात का निर्णय नहीं लिया जा सका है कि उन्हें रिलीज किया जाएगा या फिर टीम उन्हें अपने साथ ही रखेगी। आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के कॉन्ट्रैक्ट पर भी अभी कुछ साफ नहीं हो सका है।
राजस्थान के पास हैं सबसे अधिक पैसे
राजस्थान रॉयल्स के पास पिछले सीजन की नीलामी के बाद सबसे अधिक 14.75 करोड़ रूपये बचे हैं। इनके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (10.1 करोड़ रूपये), दिल्ली कैपिटल्स (नौ करोड़ रूपये), कोलकाता नाइटराइडर्स (8.5 करोड़ रूपये) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (6.4 करोड़ रूपये) के पास भी अच्छे पैसे हैं। मुंबई इंडियंस (1.95 करोड़ रूपये) फिलहाल सबसे मजबूत टीम है, लेकिन वे भी कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करके अपना पर्स बढ़ा सकते हैं।