Page Loader
IPL 2021: गवर्निंग काउंसिल की घोषणा, 21 जनवरी होगी खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम तिथि

IPL 2021: गवर्निंग काउंसिल की घोषणा, 21 जनवरी होगी खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम तिथि

लेखन Neeraj Pandey
Jan 08, 2021
02:07 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें संस्करण की तैयारी शुरु हो चुकी है। IPL गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन बृजेश पटेल ने खिलाड़ियों को रिटेन करने की तारीख घोषित कर दी है। IPL 2021 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की लिस्ट 21 जनवरी तक जमा करनी होगी। इस हफ्ते की शुरुआत में पटेल और अन्य गवर्निंग काउंसिल सदस्यों ने वर्चुअल मीटिंग की थी जिसमें आगामी सीजन के बारे में विस्तृत चर्चा हुई थी।

बयान

04 फरवरी को बंद होगी ट्रेडिंग विंडो- बृजेश पटेल

हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन बृजेश पटेल ने PTI से कहा, "हम खिलाड़ियों को 21 जनवरी तक रिटेन करने की लिस्ट हासिल करेंगे और फ्रेंचाइजियों के लिए ट्रेडिंग विंडो 04 फरवरी को बंद होगी।" उन्होंने यह भी सूचना दी कि इस सीजन के लिए होने वाले मिनी नीलामी की तिथि अभी फाइनल नहीं हुई है। हालांकि, इसके फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है।

सैलरी पर्स

इस सीजन के लिए नहीं बढ़ेगा टीमों का सैलरी पर्स- पटेल

सभी टीमों को मिलाकर कुल 85 करोड़ रूपये का सैलरी पर्स बचा हुए है और पटेल ने साफ किया है कि इसमें कोई बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी। पिछले सीजन की नीलामी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास सबसे कम पैसे बचे थे। फिलहाल CSK के पास केवल 15 लाख रूपये बचे हैं। उम्मीद की जा रही है कि वे केदार जाधव और पीयूष चावला को रिलीज करके लगभग 14 करोड़ रूपये अपने पर्स में जोड़ेंगे।

सबसे अधिक पैसे

राजस्थान के पास हैं सबसे अधिक पैसे

राजस्थान रॉयल्स के पास पिछले सीजन की नीलामी के बाद सबसे अधिक 14.75 करोड़ रूपये बचे हैं। इनके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (10.1 करोड़ रूपये), दिल्ली कैपिटल्स (नौ करोड़ रूपये), कोलकाता नाइटराइडर्स (8.5 करोड़ रूपये) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (6.4 करोड़ रूपये) के पास भी अच्छे पैसे हैं। मुंबई इंडियंस (1.95 करोड़ रूपये) फिलहाल सबसे मजबूत टीम है, लेकिन वे भी कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करके अपना पर्स बढ़ा सकते हैं।

IPL 14

एक महीने बाद होगा IPL आयोजन स्थल पर निर्णय

ऐसा माना जा रहा है कि गवर्निंग काउंसिल ने इस बात का निर्णय लेने के लिए एक महीने रुकने का निर्णय लिया है कि IPL 14 भारत में होगा अथवा नहीं। एक BCCI सूत्र के मुताबिक, "शेड्यूल फाइनल करने से पहले BCCI एक महीने इंतजार करेगी और देखेगी कि भारत में कोरोना की स्थिति क्या है। हर कोई चाहता है कि यह भारत में खेला जाए, लेकिन हमें अभी भी निर्णय लेने से पहले इंतजार करना होगा।"