IPL 2021: बचे हुए सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे पैट कमिंस, दिनेश कार्तिक ने दी जानकारी
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने स्पष्ट किया है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए मैच के लिए UAE नहीं आएंगे। इसके अलावा कार्तिक ने कहा है कि उन्हें अगर KKR का कप्तान फिर से बनाया जाता है तो उन्हें कोई समस्या नहीं होगी। बता दें स्थगित हो चुके IPL का बचा हुआ सीजन सितंबर-अक्टूबर में खेला जाएगा। हालांकि, अभी लीग की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।
कमिंस ने कहा है कि वह नहीं आ रहे हैं- कार्तिक
कार्तिक ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "कमिंस ने कहा है कि वह नहीं आ रहे हैं लेकिन अभी भी तीन महीने हैं और मॉर्गन अभी भी उपलब्ध हो सकते हैं। लेकिन अगर मुझे टीम की कप्तानी करने के लिए कहा जाता है, तो मुझे कोई समस्या नहीं है।" बता दें कार्तिक ने IPL में 45 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 22 में उनकी टीम जीती है और 22 में ही टीम को हार मिली है।
इस सीजन में ऐसा रहा था कमिंस का प्रदर्शन
कमिंस ने इस सीजन KKR के लिए सात मैचों में नौ विकेट हासिल किए। उन्होंने बल्ले से भी अहम योगदान दिए और कुल 93 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR ने 112 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कमिंस ने 34 गेंदों में नाबाद 66 रनों की जोरदार पारी खेली थी जिसमें छह छक्के शामिल थे।
निराशाजनक रहा KKR और मोर्गन का इस सीजन में प्रदर्शन
इयोन मोर्गन की अगुवाई में KKR ने इस सीजन में सात में से सिर्फ दो मैचों में जीत दर्ज की। दूसरी तरफ पांच मैचों में उन्हें हार मिली थी। फिलहाल KKR अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। मोर्गन का इस सीजन में कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में खराब प्रदर्शन रहा था। उन्होंने IPL 2021 में 15.33 के मामूली औसत से सात मैचों में सिर्फ 92 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 47* रहा है।
मोर्गन भी मिस कर सकते हैं IPL
इंग्लिश कप्तान मोर्गन का भी बचे हुए सीजन में भाग लेना मुश्किल है। इंग्लैंड की पुरुष टीम के मैनेजिंग डॉयरेक्टर एश्ले जाइल्स ने कंफर्म किया है कि रिशेड्यूल हो रहे IPL में हिस्सा लेने के लिए इंग्लिश खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, "अगले कुछ दिनों में ही हम बांग्लादेश के लिए निकलने वाले हैं। इसके बाद से हमारा शेड्यूल लगातार व्यस्त रहेगा। हमें अब अपना शेड्यूल मैनेज करना होगा।"
विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के लिए जुलाई तक इंतजार करेगी BCCI
सितंबर-अक्टूबर में ज्यादातर देश अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेंगे। ऐसे में BCCI के लिए IPL में विदेशी खिलाड़ियों को उपलब्ध करा पाना बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। लगातार रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कई टॉप विदेशी खिलाड़ी लीग से बाहर रह सकते हैं। फिलहाल भारतीय बोर्ड इस बारे में कोई बयान नहीं दे रहा है और वे विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में जुलाई तक इंतजार करने वाले हैं।