MI बनाम PBKS: छह विकेट से जीती मुंबई, मैच में बने ये रिकार्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को छह विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ मुंबई अंक तालिका में पांचवे पायदान पर आ गई है। पहले खेलते हुए PBKS ने छह विकेट खोकर 135 रन बनाए थे। जवाब में MI से सौरभ तिवारी (45) ने शानदार पारी खेली और टीम ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोमांचक मुकाबला
शुरुआती छह ओवरों में एक विकेट खोकर 38 रन बनाने वाली PBKS के धीमी शुरुआत रही। PBKS के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके। हालांकि, मध्यक्रम में एडेन मार्करम (42) और दीपक हूडा (28) की मदद से PBKS ने सम्मानजनक स्कोर बनाया। जवाब में सौरभ तिवारी ने शानदार पारी खेली। मुंबई को आखिरी चार ओवरों में जीत के लिए 40 रनों की दरकार थी, जिसे पोलार्ड (15*) और हार्दिक (40*) की मदद से मुंबई ने लक्ष्य हासिल किया।
मुंबई से इन बल्लेबाजों ने बनाए रन
ईशान किशन की जगह टीम में शामिल किए गए सौरभ तिवारी ने मुंबई की ओर से उपयोगी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 37 गेंदों में 45 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और दो छक्के भी लगाए। वहीं क्विंटन डिकॉक ने भी 27 रनों का योगदान दिया। हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी के लिए पांचवे नंबर पर भेजा गया। उन्होंने 30 गेंदों में चार चौकों और दो छक्के से 40* रन बनाए।
निकोलस पूरन का खराब प्रदर्शन जारी
IPL 2021 में निकोलस पूरन का खराब प्रदर्शन जारी है। उन्होंने आज सिर्फ दो रन बनाए और जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। इस सीजन में पूरन ने 10 मैचों में 7.77 की खराब औसत से सिर्फ 70 रन बनाए हैं। वह अपने नौ पारियों में से सिर्फ दो बार दहाई का आंकड़ा छू सके हैं। इस सीजन में उनके स्कोर क्रमशः 0, 0, 9, 0, 19, 0, 32, 8 और 2 रहे हैं।
पोलार्ड ने हासिल की ये उपलब्धि
कीरोन पोलार्ड ने आज के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी (2/8) की और टी-20 करियर में अपने 300 विकेट पूरे किए। पोलार्ड अब टी-20 इतिहास के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने करियर में 10,000 रन और 300 विकेट लिए हैं।
क्रुणाल पांड्या ने बनाए ये रिकार्ड्स
क्रुणाल पांड्या ने 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इस बीच उन्होंने अपने IPL करियर में 50 विकेट पूरे किए हैं। वह मुंबई की ओर से लीग में 50 विकेट लेने वाले सिर्फ छठे गेंदबाज बने हैं। क्रुणाल IPL में 1,000 से अधिक रन और 50 या अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में आ गए हैं। उनसे पहले जैक्स कैलिस, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, इरफान पठान, आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड और रवींद्र जडेजा ऐसा कर चुके हैं।
रोहित शर्मा ने बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा IPL के इतिहास में सिंगल डिजिट स्कोर पर सबसे ज्यादा आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह अब तक 59 बार अपनी पारी में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। उन्होंने दिनेश कार्तिक (58) को पीछे छोड़ा है।