IPL 2021: दूसरे चरण के लिए सभी टीमों में शामिल किए गए खिलाड़ियों पर एक नजर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत UAE में 19 सितंबर से मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होने वाले मुकाबले से होनी है। इस चरण में कई खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस लिया है। ऐसे में बचे हुए सीजन के लिए टीमों ने कई नए चेहरों को अपने साथ साइन किया है। उन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जो दूसरे चरण के लिए शामिल किए गए हैं।
RCB से जुड़े ये खिलाड़ी
श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा की जगह ली है। RCB से डेनियल सैम्स भी उपलब्ध नहीं हैं और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर दुष्मंथा चमीरा को शामिल किया गया है। चमीरा के नाम टी-20 में 38 विकेट हैं। ससेक्स के ऑलराउंडर जॉर्ज गार्टन को केन रिचर्डसन की जगह टीम में लिया है। टिम डेविड और आकाश दीप अन्य दो नए खिलाड़ी हैं।
पंजाब किंग्स ने किए ये अहम बदलाव
पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के आदिल राशिद को शामिल किया है, जिनका 'द हंड्रेड' में शानदार प्रदर्शन रहा है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस भी टीम से जुड़े हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के जोड़ी झाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ की जगह ली है। वहीँ इंग्लैंड के डेविड मलान भी दूसरे चरण के लिए उपलब्ध नहीं है, उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम को पंजाब ने अपने साथ जोड़ा है।
कोलकाता से जुड़े टिम साउथी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने शेष मैचों के लिए अनुभवी कीवी तेज गेंदबाज टिम साउथी को साइन किया है। साउथी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जगह टीम में आए हैं, जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए दूसरे चरण से नाम वापस ले लिया था। 32 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहले चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस (MI) और RCB का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने 40 आईपीएल मैचों में 28 विकेट लिए हैं।
राजस्थान की टीम में हुए कुछ अहम बदलाव
दूसरे चरण के लिए बटलर और स्टोक्स की अनुपस्थिति ने रॉयल्स को करारा झटका दिया है। वहीं पहला चरण नहीं खेलने वाले आर्चर दूसरे चरण से भी बाहर हुए थे। वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने बटलर की जगह ली है। इस बीच स्टोक्स की जगह तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस को लिया गया है। दक्षिण अफ्रीका के इन-फॉर्म स्पिनर तबरेज शम्सी (एंड्रयू टाय की जगह) और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स (आर्चर की जगह) भी टीम से जुड़े हैं।
दिल्ली की टीम में हुए हैं ये बदलाव
DC ने अपने दल में ऑस्ट्रेलिया के अनकैप्ड गेंदबाज बेन ड्वारशुइस को शामिल किया था। बता दें ड्वारशुइस को क्रिस वोक्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर बचे हुए सीजन के लिए टीम में साइन किया गया है। बीते गुरुवार को उन्होंने नेट गेंदबाज के रूप में बबल में मौजूद कुलवंत खेजरोलिया को भी टीम का हिस्सा बनाया था। उन्हें चोटिल एम. सिद्धार्थ की जगह शामिल किया गया है।
हैदराबाद से जुड़े शेरफेन रदरफोर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो ने IPL 2021 के शेष भाग से नाम वापस ले लिया। आक्रामक सलामी बल्लेबाज की जगह वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड को लिया गया है।