IPL 2021: बटलर-स्टोक्स की जगह पर राजस्थान ने वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों को किया शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) ने वेस्टइंडीज के ओशेन थॉमस और एविन लुईस को अपने साथ शामिल कर लिया है। 19 सितंबर से शुरू होने वाले दूसरे लेग में इंग्लैंड के जोस बटलर और बेन स्टोक्स उपलब्ध नहीं होंगे। इसीलिए इन इंग्लिश खिलाड़ियों की जगह पर दो कैरिबियाई खिलाड़ियों को RR ने साइन किया है। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
इससे पहले भी लीग में खेल चुके हैं लुईस और थॉमस
बाएं हाथ के बल्लेबाज लुईस इससे पहले मुंबई इंडियंस (MI) की टीम से IPL में हिस्सा ले चुके हैं। IPL में उन्होंने 16 मैचों में लगभग 27 की औसत से 430 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। वहीं तेज गेंदबाज थॉमस IPL 2019 में RR का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने चार मैचों में 15.80 की औसत से पांच विकेट लिए हैं।
राजस्थान रॉयल्स का ट्वीट
इन कारणों से लीग से हटे बटलर और स्टोक्स
बटलर दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं। इस कारण से उन्होंने लीग से हटने का फैसला किया है। इससे पहले बटलर भारत के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज के चौथे मैच से भी हट चुके हैं। दूसरी तरफ बेहतरीन ऑलराउंडर स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक लिया हुआ है, जिसके कारण वह IPL के बचे हुए मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे।
शम्सी और फिलिप्स किए जा चुके हैं टीम में शामिल
इससे पहले RR ने दक्षिण अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को बतौर रिप्लेसमेंट चुना था। ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई की जगह पर शम्सी को शामिल किया गया है, जबकि इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर के स्थान पर फिलिप्स को जोड़ा गया है। बता दें टाई ने परिवार के साथ समय बिताने के लिए बचे हुए सीजन से हटने का फैसला किया है। वहीं जोफ्रा आर्चर अब तक फिट नहीं हो सके हैं।
फिलहाल पांचवे पायदान पर है राजस्थान
IPL 2021 में RR ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है और चार में उन्हें हार मिली है। छह अंको के साथ RR फिलहाल तालिका में पांचवे पायदान पर है। कप्तान संजू सैमसन फिलहाल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने स्थगित होने से पहले IPL 2021 में 46.16 की औसत से 277 रन बना लिए हैं। गेंदबाजी में क्रिस मॉरिस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने सात मैचों में 16.00 की औसत से 14 विकेट लिए।