Page Loader
अगले IPL में हो सकती हैं नौ टीमें, BCCI बना रही योजना- रिपोर्ट

अगले IPL में हो सकती हैं नौ टीमें, BCCI बना रही योजना- रिपोर्ट

Nov 11, 2020
08:35 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें संस्करण में कुछ बदलाव हो सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले सीजन के लिए नौ टीमों को शामिल करने की योजना बना रहा है। द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार IPL के अगले सीजन में नई टीम अहमदबाद के नाम से हो सकती है। BCCI सूत्रों के अनुसार मेगा ऑक्शन की योजना बनाई भी जा रही है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अब तक इसकी घोषणा नहीं हुई है।

अगला IPL

भारत में होना है IPL 2021 का आयोजन

कोरोना महामारी के कारण क्रिकेट प्रभावित हुआ है, जिससे वित्तीय तौर पर काफी नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई के लिए बोर्ड नौ टीमों की योजना बना रहा है। इस बीच BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहले संकेत दिया था कि IPL 2021 का आयोजन भारत में ही किया जाएगा और यह अप्रैल-मई में ही होगा। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वें सीजन UAE में खेला गया था।

IPL फाइनल

मुंबई ने जीता IPL 2020 का खिताब

मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को पांच विकेट से हराकर खिताब जीता। DC ने पहले खेलते हुए श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत के अर्धशतकों की मदद से 156/7 का स्कोर बनाया। MI की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिए। जवाब में रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत MI ने आसानी से मैच जीत लिया। फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित ने 51 गेंदों में 68 रन बनाए थे।

कोरोना टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना टेस्ट से गुजरेगी भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम अपने आगामी दौरे के लिए 12 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी। ANI की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय दल को कोरोनोवायरस परीक्षण से गुजरना होगा और नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही खिलाड़ियों को अभ्यास करने की अनुमति दी जाएगी। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केवल पहले टेस्ट में ही हिस्सा लेंगे। पहले डे-नाइट टेस्ट के बाद वह व्यक्तिगत कारणों से वापस भारत लौट आएंगे।

कार्यक्रम

भारत का ऑस्ट्रलिया दौरे का कार्यक्रम

​27 नवंबर को पहले वनडे के साथ भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरु होगा। इसके बाद 29 नवंबर और 02 दिसंबर को क्रमशः दूसरा और तीसरा मैच खेला जाएगा। पहले दो मुकाबले सिडनी में और अंतिम मुकाबला कैनबेरा में खेला जाएगा। इसके बाद 04 दिसंबर से टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी और अंतिम दो टी-20 क्रमशः 06 दिसंबर और 08 दिसंबर को खेले जाएंगे। अंत में चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर के एडिलेट टेस्ट से होगी।