IPL 2021: चोटिल श्रेयस की गैरमौजूदगी में ये खिलाड़ी कर सकते हैं दिल्ली की कप्तानी
क्या है खबर?
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में चोटिल होने वाले श्रेयस अय्यर बची हुई सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सहमालिक सह-मालिक पार्थ जिंदल के मुताबिक श्रेयस IPL 2021 में भी नहीं खेल पाएंगे।
वह दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान हैं, ऐसे में उनका बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है।
उनकी गैरमौजूदगी में DC की कप्तानी के अन्य विकल्पों पर एक नजर डालते हैं।
#1
स्टीव स्मिथ
बतौर कप्तान स्मिथ को IPL और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खासा अनुभव है। स्मिथ ने IPL के 45 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 25 में उनकी टीम को जीत मिली है। वहीं 16 मुकाबले में उनकी कप्तानी में टीम हारी है।
हालांकि, पिछले सीजन में उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन इस बार नया टीम प्रबंधन उन पर भरोसा कर सकता है।
#2
रविचंद्रन अश्विन
अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को खेल की अच्छी समझ है और वह DC के लिए कप्तानी में अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। वह इससे पहले पंजाब किंग्स की ओर से कप्तानी कर चुके हैं।
अब तक अश्विन ने IPL के 28 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 12 में उनकी टीम को जीत मिली है। दूसरी तरफ उनकी कप्तानी में टीम को 16 मैचों में हार झेलनी पड़ी है।
#3
अजिंक्या रहाणे
अजिंक्या रहाणे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित कर चुके हैं। वहीं इससे पहले IPL में राजस्थान रॉयल्स (RR) की कमान भी संभाल चुके हैं।
अब तक रहाणे ने IPL के 25 मैचों में कप्तानी है, जिसमें से नौ में टीम को जीत मिली है। दूसरी तरफ उनकी कप्तानी में 16 मैचों में टीम को हार मिली है।
अब तक 149 IPL मैच खेल चुके रहाणे को अनुभव के आधार पर यह जिम्मेदारी दी सकती है।
#4
ऋषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत DC के साथ साल 2016 से ही रहे हैं और दिल्ली की ओर से मौजूदा टीम से तीसरे सर्वाधिक मैच (68) खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
भले ही पंत को IPL में कप्तानी का अनुभव नहीं हो, लेकिन वह रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की कमान संभाल चुके हैं।
DC की टीम युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जानी जाती रही है, ऐसे में कप्तानी के लिए उनके नाम पर भी विचार किया जा सकता है।