
IPL 2021: बायो बबल के बावजूद खिलाड़ियों में कैसे फैला कोरोना वायरस?
क्या है खबर?
बीते मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। बायो बबल के बावजूद लगातार आ रहे कोरोना मामलों के कारण यह निर्णय लेना पड़ा था।
हाल ही के दिनों में लीग में हिस्सा ले रहे पांच खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे। बायो सेक्योर बबल के बीच खिलाड़ियों के संक्रमित होने के सिलसिलेवार क्रम पर नजर डालते हैं।
घटनाक्रम
कंधे के स्कैन के लिए अस्पताल गए थे वरुण चक्रवर्ती
IPL 2021 के बीच में सबसे पहले कोरोना संक्रमित होने वाले वरुण चक्रवर्ती बीते हफ्ते अस्पताल गए थे। आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार वह कंधे के स्कैन के लिए गए थे। इसके बाद अस्पताल से वह अहमदाबाद में अपने टीम होटल में लौटे और उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी संदीप वारियर के साथ खाना खाया।
बीते 1 मई को दोनों खिलाड़ी टीम के बाकि सदस्यों के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे, जहां चक्रवर्ती ने अस्वस्थ होने की सूचना दी।
जानकारी
कोलकाता और दिल्ली की टीमों ने एक ही समय किया अभ्यास
अस्वस्थ होने के बाद चक्रवर्ती आइसोलेशन में चले गए दूसरी तरफ वारियर टीम के साथ अभ्यास करते रहे। कोलकाता के साथ ही दिल्ली की टीम भी अभ्यास कर रही थी। BCCI ने स्वीकार किया कि कोलकाता और दिल्ली के अभ्यास सत्र एक साथ करवाने से नियमों का उल्लंघन हुआ।
अभ्यास के दौरान ही वारियर ने अमित मिश्रा से मुलाकात की। इस बीच ही संक्रमण के एक टीम से दूसरे टीम में पहुंचने की संभावना है।
अमित मिश्रा
अभ्यास सत्र के बाद अस्वस्थ पाए गए मिश्रा
अभ्यास के बाद मिश्रा ने टीम होटल में पहुंचकर अस्वस्थ होने की बात कही। इसके बाद उन्हें भी आइसोलेशन में भेजा गया।
ऐसी स्थिति में दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने एहतियातन अपने खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेजा और रोज कोरोना संबंधित टेस्ट किए। अंततः अमित मिश्रा को छोड़कर बाकि सभी खिलाड़ी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित मिले।
बता दें अहमदाबाद लेग में दिल्ली को एक मुकाबला और खेलना बाकि था।
कोरोना संक्रमण
चेन्नई और हैदराबाद की टीमों से भी आए कोरोना के मामले
KKR की टीम से कोरोना की खबरें आने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भी तीन लोग पॉजिटिव मिले थे। टीम के CEO काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बस का एक क्लीनर कोरोना संक्रमित मिला था।
इसके अलावा बीते मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के रिद्धिमान साहा भी कोरोना की जद में आ गए थे। हालांकि, इनके संक्रमण के माध्यम की स्पष्ट जानकारी नहीं है।
जानकारी
खिलाड़ियों के GPS डिवाइस में पाई गई खराबी
BCCI ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की गतिविधियों को ध्यान में रखने के लिए एक GPS डिवाइस (FOB) का प्रयोग किया था। यह डिवाइस टीम के हर खिलाड़ी से लेकर सपोर्ट स्टाफ को हर वक्त पहने रखना जरूरी थी।
हालांकि, ये डिवाइस बेहद मामूली दर्जे की पाई गई और फ्रेंचाइजियों ने बताया कि ये एक जगह से दूसरी जगह जाने जैसी गतिविधि भी सही से ट्रैक नहीं करती। ऐसे में BCCI की तैयारियों पर सवाल उठने लाजमी हैं।