Page Loader
RCB बनाम CSK: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
RCB बनाम CSK: ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

RCB बनाम CSK: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

लेखन Neeraj Pandey
Sep 23, 2021
06:30 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 35वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) खेलती नजर आएंगी। आठ में से छह मैच जीत चुकी CSK प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करने की ओर तेजी के साथ बढ़ रही है। आठ में से पांच मैच जीत चुकी RCB अपने पिछले मुकाबले के खराब प्रदर्शन को भूलना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, टीम न्यूज और टीवी इंफो।

CSK

बिना बदलाव के उतरना चाहेगी CSK

CSK ने पिछले मुकाबले में खराब शुरुआत के बावजूद शानदार वापसी की थी और मुंबई को हराया था। इस मुकाबले में टीम की बल्लेबाजी ने काफी निराश किया था। हालांकि, एमएस धोनी विजयी टीम के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। फाफ डु प्लेसिस और सुरेश रैना अपनी लय हासिल करना चाहेंगे तो वहीं रायडू भी एस बार अच्छा करने की कोशिश करेंगे। संभावित एकादश: डु प्लेसिस, गायकवाड़, अली, रैना, रायडू, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ब्रावो, जडेजा, हेजलवुड, चाहर और ठाकुर।

RCB

मध्यक्रम की समस्या से उबरना चाहेगी RCB

पिछले मुकाबले में 51 रनों के भीतर नौ विकेट गंवा देने वाली RCB मध्यक्रम की समस्या से उबरना चाहेगी। सचिन बेबी की जगह रजत पाटीदार को वापस प्लेइंग इलेवन में लाया जा सकता है। इसके अलावा भी टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। RCB के लिए विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का बल्ला चलना बेहद अहम रहेगा। संभावित एकादश: पड़िकल, कोहली (कप्तान), भरत (विकेटकीपर), डिविलियर्स, मैक्सवेल, पाटीदार, हसरंगा, जेमिसन, पटेल, सिराज और चहल।

टीम न्यूज

फिट हो चुके हैं CSK के दोनों चोटिल खिलाड़ी

समय से क्वारंटाइन पूरा नहीं हो पाने के कारण सैम कर्रन पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन वह दूसरे मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। CSK के पिछले मुकाबले में चोटिल होने वाले अंबाती रायडू और दीपक चाहर फिट हो चुके हैं। RCB के सभी खिलाड़ी फिट हैं और उन्हें टीम चयन के लिए किसी प्रकार की असुविधा नहीं झेलनी पड़ेगी। शारजाह के मैदान पर छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: एबी डिविलियर्स। बल्लेबाज: एमएस धोनी, विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान) ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो। गेंदबाज: हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और दीपक चाहर। RCB और CSK के बीच होने वाला यह मैच 24 सितंबर (शुक्रवार) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम को 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।