CSK बनाम MI: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
रविवार (19 सितंबर) से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2O21 के दूसरे चरण की शुरुआत होनी है। सीजन के दूसरे चरण की शुरुआत मुंबई इंडियंस (MI) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के धमाकेदार मैच के साथ होनी है। फिलहाल CSK अंक तालिका में दूसरे तो वहीं MI चौथे स्थान पर मौजूद है। दोनों टीमों के बीच सीजन की पहली भिड़ंत में MI ने बाजी मारी थी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
पहले हाफ की लय जारी रखना चाहेगी CSK
CSK ने पहले हाफ में सात में से पांच मैच जीते थे और पांचों जीत लगातार हासिल की थी। पहले हाफ में टीम में अच्छा संतुलन देखने को मिला था और टीम उसे ही जारी रखने की कोशिश करेगी। पिछले सीजन UAE में टीम धीमी बल्लेबाजी के कारण संघर्ष करती दिखी थी और इस सीजन वे इसमें सुधार लाना चाहेंगे। संभावित एकादश: रुतुराज, डु प्लेसिस, रैना, रायडू, मोईन, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ब्रावो, शार्दुल, दीपक, न्गीदी, कर्ण।
पिछले सीजन वाली लय हासिल करना चाहेगी MI
लीग स्थगित होने से पहले MI ने लगातार दो मुकाबले जीते थे। उनका अंतिम मुकाबला स्थगित हुआ था। खिताब का बचाव कर रही MI ने इस सीजन मिला-जुला प्रदर्शन किया है। MI ही एक ऐसी टीम है जिसके सभी खिलाड़ी लीग के दूसरे हाफ के लिए भी उपलब्ध होंगे। टीम पिछले सीजन की तरह इस बार भी अच्छी गेंदबाजी करना चाहेगी। संभावित एकादश: डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित (कप्तान), सूर्यकुमार, ईशान, क्रुणाल, हार्दिक, पोलार्ड, बुमराह, बोल्ट, चाहर और कूल्टर-नाइल।
पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे कर्रन
CSK की बात करें को उनके लिए दूसरे हाफ के पहले मैच में ऑलराउंडर सैम कर्रन उपलब्ध नहीं होंगे। कर्रन थोड़ी देरी से UAE पहुंचे हैं और छह दिन के क्वारंटाइन के कारण उनका पहला मैच मिस करना तय है। दूसरी ओर दिग्गज ओपनर फाफ डु प्लेसिस को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के दौरान चोट लगी थी। वह UAE पहुंच चुके हैं, लेकिन उनके पहले मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: एमएस धोनी। बल्लेबाज: ईशान किशन, सुरेश रैना, किरोन पोलार्ड, अंबाती रायडू, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) और रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान)। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा। गेंदबाज: दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर। CSK और MI के बीच होने वाला यह मैच 19 सितंबर (रविवार) को अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।