Page Loader
IPL 2021: चोटिल हैं चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस, टूर्नामेंट में खेलने पर संशय
IPL 2021 में डु प्लेसिस का खेलना मुश्किल

IPL 2021: चोटिल हैं चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस, टूर्नामेंट में खेलने पर संशय

लेखन Neeraj Pandey
Sep 14, 2021
01:30 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए मुकाबले 19 सितंबर से खेले जाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम UAE पहुंचकर तैयारी में लग चुकी है, लेकिन सीजन शुरु होने से पहले ही उन्हें एक तगड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के अनुभवी ओपनर फाफ डु प्लेसिस कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में खेलते समय चोटिल हो गए हैं और उनके IPL में खेलने की संभावना कम दिख रही है।

चोट

बीते रविवार को चोटिल हुए थे डु प्लेसिस

बीते रविवार को बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान डु प्लेसिस को चोट लगी थी और इसी कारण उन्होंने अपनी टीम के लिए आखिरी लीग स्टेज मैच भी नहीं खेला था। CPL में डु प्लेसिस सेंट लूसिया किंग्स की कप्तानी कर रहे थे। उनकी टीम आज ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ CPL का पहला सेमीफाइनल खेलेगी और इसमें भी डु प्लेसिस का खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है।

अपडेट

पता नहीं चली है डु प्लेसिस की चोट की गंभीरता

चोट के कारण CPL में एक मैच मिस कर चुके डु प्लेसिस की चोट कितनी गंभीर है इसका पता अभी नहीं चल पाया है। अपनी ग्रोइन इंजरी के कारण यदि वह सेमीफाइनल भी नहीं खेल पाते हैं तो फिर उनके IPL में खेलने पर संशय और बढ़ेगा। चोटिल होने से पहले तक डु प्लेसिस ने शानदार फॉर्मे भी दिखाई थी और उनसे CSK कैंप को काफी उम्मीदें रही होंगी।

प्रदर्शन

CPL के इस सीजन में नाबाद शतक लगा चुके हैं डु प्लेसिस

डु प्लेसिस ने CPL के वर्तमान सीजन में नौ मैचों में 34.62 की औसत से 277 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 चौके और 12 छक्के लगाए हैं। वह लीग में एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने 04 सितंबर को सेंट किट्स एंड नेविस के खिलाफ 60 गेंदों में नाबाद 120 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने 11 सितंबर को बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ 54 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली थी।

जानकारी

इस IPL सीजन में भी खूब चला था डु प्लेसिस का बल्ला

डु प्लेसिस ने इस IPL सीजन के सात मैचों में 64 की औसत से 320 रन बनाए हैं। इस दौरान नाबाद 95 के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए हैं। वह इस सीजन के तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

विकल्प

डु प्लेसिस नहीं खेले तो कौन ले सकता है उनकी जगह?

यदि डु प्लेसिस IPL के बचे मैचों में हिस्सा नहीं ले पाते हैं तो CSK के पास अंबाती रायडू और रॉबिन उथप्पा के रूप में दो ओपनर्स मौजूद हैं। उथप्पा लीग में ओपनर के तौर पर 2,000 से अधिक रन बना चुके हैं। दूसरी ओर रायडू पहले भी CSK के लिए ओपनिंग कर चुके हैं। उन्होंने अपना इकलौता IPL शतक CSK के लिए ओपनिंग करते हुए ही लगाया है।