
IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने छह खिलाडियों को खरीदा, अब ऐसी है पूरी टीम
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कुल छह खिलाड़ियों को खरीदा है।
CSK के पास एक विदेशी खिलाड़ी की जगह खाली थी, जिसे उन्होंने इंग्लैंड के मोईन अली को खरीदकर भर दी।
उनके अलावा CSK ने टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा (50 लाख) और कृष्णप्पा गौतम (9.25 करोड़) पर भी दावं लगाया।
बता दें गौतम लीग इतिहास के सबसे महंगे भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं।
रिलीज
नीलामी से पहले इन छह खिलाड़ियों को रिलीज चुकी है CSK
CSK ने केदार जाधव, पीयूष चावला, मुरली विजय, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन और मोनू सिंह को रिलीज किया था।
हरभजन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था और उन्होंने खुद ही ये जानकारी दी थी।
दूसरी तरफ शेन वॉटसन पिछले सीजन की समाप्ति के बाद क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
मुरली विजय को पिछले सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। जाधव का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा था।
रिटेन
नीलामी से पहले इन खिलाड़ियों को CSK ने किया था रिटेन
CSK ने 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिसमें सुरेश रैना भी शामिल हैं।
विदेशी खिलाड़ियों में फाफ डू प्लेसी, इमरान ताहिर, जोश हेजलवुड, मिचेल सैंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी न्गीदी और सैम कर्रन को रिटेन किया है।
कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को भी रिटेन किया गया है। नारायण जगदीशन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और साई किशोर को भी रिटेन किया गया है।
जानकारी
CSK ने नीलामी में इन खिलाड़ियों पर लगाया दावं
खरीदे गए खिलाड़ियों की सूची: मोइन अली (7 करोड़), कृष्णप्पा गौतम (9.25 करोड़), हरिशंकर रेड्डी (20 लाख), भगत वर्मा (20 लाख), हरि निशांत (20 लाख) और चेतेश्वर पुजारा (50 लाख)
स्क्वाड
नीलामी के बाद ऐसा है CSK का पूरा स्क्वाड
एमएस धोनी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, लुंगी न्गीदी, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर , सैम कर्रन, जोश हेजलवुड, आर साई किशोर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, कृष्णप्पा गौथम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा और सी हरि निशांत।
IPL 2020
पिछले सीजन में प्ले-ऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी CSK
IPL के इतिहास में CSK पहली बार पिछले सीजन में प्ले-ऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी।
धोनी की कप्तानी में टीम ने अपने पहले मैच में MI को हराया था, जिसके बाद टीम के प्रदर्शन में निरंतर गिरावट आई।
बता दें IPL 2020 में CSK प्ले-ऑफ की रेस से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम बनी थी।
लीग स्टेज में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली CSK से युवा रितुराज गायकवाड़ और सैम कर्रन ने जरूर प्रभावित किया था।