IPL नीलामी: कौन हैं अफगानिस्तान के केवल 16 साल के स्पिनर नूर अहमद?
अफगानिस्तान के बाएं हाथ के कलाई स्पिनर नूर अहमद इस साल के IPL नीलामी सूची में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। उन्होंने 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली नीलामी में अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये निर्धारित किया है। इस साल की शुरुआत में 16 वर्षीय नूर ने ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग में खेलते हुए इतिहास रचा था। आइए उनके अब तक के सफर पर एक नजर डालते हैं।
राशिद खान से प्रभावित हैं नूर
नूर अहमद का जन्म 2005 में अफगानिस्तान के लकंवल में हुआ था। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक डॉक्यूमेंट्री के अनुसार उनकी गेंदबाजी शैली पर स्टार लेग स्पिनर राशिद खान का प्रभाव है और वह उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। नूर ने 2017 में 'अलोकोजे प्रोविंशियल टूर्नामेंट' में हेरात प्रांत की अंडर-16 टीम के लिए पेशेवर रूप से खेलना शुरू किया था। इसके एक साल बाद ही उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रवेश किया।
नूर ने 2019 में डोमेस्टिक करियर शुरू किया
युवा गेंदबाज नूर ने अप्रैल 2019 में काबुल के लिए अहमद शाह अब्दाली चार-दिवसीय टूर्नामेंट में खेलते हुए प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की। नूर का डेब्यू मैच ड्रॉ रहा, लेकिन चाइनामैन गेंदबाज ने चार विकेट लेकर सबको प्रभावित किया। उस साल के अंत में नूर ने 'शपजेजा क्रिकेट लीग' में 'मिस एनाक नाइट्स' के लिए अपना पहला टी-20 मैच खेला। उन्होंने आगे साल 2020 में अपने लिस्ट-A करियर की भी शुरुआत की थी।
शपजेजा क्रिकेट लीग में नूर बने थे इमर्जिंग प्लेयर
'शपजेजा क्रिकेट लीग' में नूर ने 'मिस एनाक नाइट्स' के लिए 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीता। उन्होंने अपने पहले संस्करण में 6.48 की इकॉनमी रेट से सात मैचों में आठ विकेट लिए थे।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में छाए नूर
नूर ने अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम से 2019 में श्रीलंका और भारत का वनडे दौरा किया। आखिरकार, उन्हें 2020 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में नामित किया गया। दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्व कप में नूर ने 3.39 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट से पांच मैचों में सात विकेट हासिल किए। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन UAE के खिलाफ 30 रन देकर तीन विकेट लेना रहा।
BBL खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं नूर
2020 में 'सेंट लूसिया जॉक्स' द्वारा ड्राफ्ट किए जाने के बावजूद नूर कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) में खेलने से चूक गए। वह वीजा संबंधित कारणों से CPL में हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि, उन्हें बिग बैश लीग (BBL) 2020/21 के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स टीम में चुना गया। उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम उम्र में (15 साल, 350 दिन) होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ अपना BBL डेब्यू किया है। BBL में उन्होंने छह मैचों में दो विकेट लिए हैं।
पिछली बार अनसोल्ड रहे थे नूर
बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। बता दें नूर ने IPL 2020 में भी खुद को 30 लाख रूपये के बेस प्राइस पर नीलामी के लिए उपलब्ध किया था, लेकिन वह अनसोल्ड रहे थे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चाइनामैन गेंदबाज नूर IPL के आगामी सीजन में अपनी जगह बना पाते हैं या नहीं।