
IPL 2024: DC बनाम SRH मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 20 अप्रैल को खेला जाएगा।
DC ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं। 3 मैच में टीम को जीत और 4 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
SRH ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं। 4 मैच में फ्रेंचाइजी को जीत और 2 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
दोनों टीम के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
DC और SRH के बीच अब तक 23 मुकाबले खेले गए हैं। DC को इस दौरान 11 मुकाबलों में जीत मिली है, 12 मैच SRH ने जीते हैं।
IPL 2023 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे। 1 मैच DC ने 7 रन से जीता था और दूसरे मुकाबले में SRH को 9 रन से जीत मिली।
IPL 2022 में दोनों टीम के बीच 1 मुकाबला खेला गया था, जिसे DC ने 21 रन से जीता था।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है DC
गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत के बाद DC अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगा।
पृथ्वी शॉ को इस सीजन शुरुआत तो अच्छी मिल रही है, लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में बदल नहीं पा रहे हैं। SRH के खिलाफ वह एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
संभावित एकादश: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा और खलील अहमद।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है SRH
DC के ही तरह SRH भी अपने प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी।
हालांकि, गेंदबाजी टीम के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है। कप्तान पैट कमिंस को छोड़ दें तो और गेंदबाज लय में नजर नहीं आए हैं। ऐसे में DC के खिलाफ उन्हें जिम्मेदारी लेनी होगी।
संभावित एकादश: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
SRH: उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स और राहुल त्रिपाठी। DC: अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, लिजार्ड विलियम्स, ललित यादव और प्रवीण दुबे।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
पृथ्वी ने पिछले 7 मुकाबलों में 31 की औसत और 147.61 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए हैं।
क्लासेन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 60.75 की औसत और 184.09 की स्ट्राइक रेट से 486 रन निकले हैं। खलील ने पिछले 10 मैच में 12 विकेट झटके हैं।
इशांत के नाम पिछले 8 मैच में 10 विकेट है। कमिंस ने पिछले 6 मैच में 9 विकेट अपने नाम किए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन और ऋषभ पंत।
बल्लेबाज: ट्रेविस हेड (कप्तान), पृथ्वी शॉ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स।
ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल और एडेन मार्करम।
गेंदबाज: पैट कमिंस, कुलदीप यादव और खलील अहमद।
DC और SRH के बीच होने वाला यह मैच 20 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।