WWE: जानिए 5 महिला सुपरस्टार्स के जीवन की वो दिलचस्प बातें जो शायद आपको नहीं पता
WWE के दोनों महिला डिवीजन फिलहाल अपने सबसे अच्छे स्थान पर हैं। कंपनी लगातार डेवलेपमेंटल ब्रांड के लिए महिला रेसलर्स को साइन कर रही है। हालांकि कुछ टॉप महिला सुपरस्टार्स जो वर्तमान समय में भी कंपनी के लिए परफॉर्म कर रही हैं के जीवन की कहानी बड़ी दिलचस्प है। WWE तक आने के लिए इन महिला सुपरस्टार्स ने अजीबो-गरीब तरीके अपनाए हैं। जानिए WWE तक आने की 5 महिला सुपरस्टार्स के जीवन की दिलचस्प कहानी।
बॉडीबिल्डर थीं अलेक्सा ब्लिस
अलेक्सा ब्लिस केवल 5 फीट लंबी हैं और उनका वजन भी काफी कम है लेकिन फिर भी वह बॉडीबिल्डिंग करने के अपने सपने को पूरा करने में सफल रहीं। बॉडीबिल्डिंग ने ही उन्हें वजन बढ़ाना और जीवन में बैलेंस बनाना सिखाया। ब्लिस ने 1989 से चले आ रहे अर्नाल्ड क्लासिक टूर्नामेंट में भी भाग लिया था। ब्लिस डिवीजन वन चीयरलीडर और शानदार जिम्नास्ट भी थीं। 2013 में WWE ने उन्हें मात्र 21 साल की उम्र में साइन किया था।
15 साल की उम्र में लिंच ने ट्रेनिंग शुरु कर दी थी
बैकी लिंच ने काफी कम उम्र में ही ट्रेनिंग करनी शुरु कर दी थी। मात्र 15 साल की उम्र में उन्होंने आयरलैंड के नए स्कूल में ट्रेनिंग लेनी शुरु कर दी थी। उस स्कूल के हेड ट्रेनर्स में से एक WWE सुपरस्टार फिन बैलर थे जिनकी उम्र उस समय 21 साल थी। हालांकि बैलर तब भी NWA के लिए यूनाइटेड किंगडम में रेसलिंग कर रहे थे। 2013 में WWE आने से पहले लिंच ने 11 साल तक रेसलिंग की थी।
पेज ने शादीशुदा रेसलर को किया प्रपोज
पेज ने अल्बर्टो डेल रियो का उनके पोर्टो रीको टूर पर साथ दिया था। हालांकि डेल रियो के मैच की समाप्ति के तुरंत बाद पेज रिंग में पहुंच गईं। उन्होंने रिंग में ही डेल रियो को प्रपोज कर दिया। कुछ दिनों बाद ही डेल रियो की पूर्व पत्नी ने कहा कि अभी उनका तलाक नहीं हुआ है। साथ ही पेज को यह भी आगाह कराया गया था कि उन्होंने एक विवाहित पुरुष को प्रपोज किया है।
रेसलमेनिया 14 के बैकस्टेज पर साशा बैंक्स को लेकर पहुंचे थे स्नूप डॉग
साशा बैंक्स और स्नूप डॉग की उम्र में भले ही 20 साल का अंतर है लेकिन वे कज़न हैं। रेसलमेनिया 14 के समय साशा मात्र 16 साल की थीं और उन्होंने स्नूप से गुजारिश की कि वह उन्हें शो के बैकस्टेज पर लेकर जाएं। बैंक्स का कहना है कि जब वह वहां पहुंची तो किसी भी रेसलर से आटोग्राफ या फोटो मांगने में उन्हें शर्म आ रही थी। काफी कठिनाइयां झेलने के बावजूद साशा आज रेसलिंग की सुपरस्टार हैं।
शार्लेट को पुलिस के साथ मार-पीट करने के लिए हुई थी सजा
2008 में शार्लेट के घर पर पुलिस पहुंची थी। घर में शार्लेट के अलाव उनके पति और पिता भी मौजूद थे। शार्लेट के दिमाग में पता नहीं क्या आया और उन्होंने पुलिस वालों पर हमला कर दिया। पुलिस पर हमला करने के लिए उन्हें 45 दिन जेल में बिताने की सजा दी गई लेकिन बाद में मांफी मांगने और जुर्माना भरने के बाद उन्हें जेल नहीं जाना पड़ा। 2012 में शार्लेट ने रेसलिंग करियर शुरु किया।