जानिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दिलचस्प रिकार्ड्स और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 की शुरुआत 04 नवंबर से होनी है, जिसका फाइनल 22 नवंबर को खेला जाएगा। इस बार प्रतियोगिता में कुल 38 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें छह ग्रुप्स में बांटा गया है। मुश्ताक अली ट्रॉफी का यह 13वां संस्करण IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से ठीक पहले होना है, ऐसे में घरेलू खिलाड़ियों के पास टीमों को प्रभावित करने का अच्छा मौका होगा। टूर्नामेंट की महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 के ग्रुप
ग्रुप-A: गोवा, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, पुडुचेरी और तमिलनाडु। ग्रुप-B: मुंबई, कर्नाटक, सर्विसेज, बंगाल, छत्तीसगढ़ और बड़ौदा। ग्रुप-C: आंध्र प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड और राजस्थान। ग्रुप-D: असम, बिहार, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश और रेलवे। ग्रुप-E: चंडीगढ़, दिल्ली, हैदराबाद, सौराष्ट्र, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश। प्लेट ग्रुप: अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम और विदर्भ।
पिछली बार तमिलनाडु ने जीता था खिताब
इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमें तमिलनाडु, बड़ौदा, गुजरात और कर्नाटक हैं, जिन्होंने संयुक्त रूप से सबसे अधिक दो-दो बार यह ट्रॉफी अपने नाम की है। पिछली बार मुश्ताक अली ट्रॉफी 2020-21 के फाइनल में तमिलनाडु ने बड़ौदा को सात विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब जीता था। इस सीजन में गत विजेता तमिलनाडु अपने अभियान की शुरुआत महाराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले से करेगी। यह मैच 04 नवंबर को लखनऊ में खेला जाना है।
इन खिलाड़ियों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
बड़ौदा के केदार देवधर मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस टी-20 ट्रॉफी में 75 मैचों में 32.10 की औसत से 2,215 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के हरप्रीत सिंह इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 67 मैचों में 1,986 रन बनाए हैं। श्रीवत्स गोस्वामी (1,974 रन) मुश्ताक अली के इतिहास में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
पीयूष चावला ने झटके हैं सर्वाधिक विकेट
पीयूष चावला इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। insidesport के मुताबिक गुजरात से खेलने वाले चावला ने अब तक 69 मैचों में कुल 92 विकेट लिए हैं।
मुश्ताक अली ट्रॉफी के कुछ अन्य दिलचस्प रिकार्ड्स
मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में लगातार सर्वाधिक मैच जीत का रिकॉर्ड कर्नाटक (14) के नाम है। वहीं लगातार सर्वाधिक मैच हारने का रिकॉर्ड जम्मू और कश्मीर (22) के नाम पर दर्ज है। इस घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में सर्वाधिक टीम स्कोर कर्नाटक (250/3) ने बनाया है। वहीं सबसे कम टीम स्कोर का अनचाहा रिकॉर्ड त्रिपुरा के नाम है। त्रिपुरा की टीम 2009 में झारखंड के खिलाफ सिर्फ 30 रनों पर ही ढेर हो गई थी।