भारत बनाम वेस्टइंडीज: वनडे सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी तगड़ी बैटल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 06 फरवरी से होने वाली है। ये तीनों वनडे मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस सीरीज से पहले भारत को दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी। इस सीरीज में कई खिलाड़ियों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। एक नजर डालते हैं वनडे सीरीज में होने वाली चार मुख्य बैटल्स पर।
लगभग दो सालों से अपने 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार कर रहे विराट कोहली इस सीरीज में अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे। वेस्टइंडीज ने दिग्गज तेज गेंदबाज केमार रोच की वापसी कराई है और वह कोहली को जरूर टेस्ट करना चाहेंगे। Cricmetric के मुताबिक कोहली ने वनडे में रोच के खिलाफ 264 गेंदों में 274 रन बनाए हैं। इस दौरान रोच ने तीन बार कोहली को अपना शिकार बनाया है।
हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका का दौरा मिस करने वाले रोहित शर्मा की वापसी हो गई है। टॉप ऑर्डर में रोहित भारत के लिए काफी अहम होने वाले हैं। भारत की पारी को सही दिशा दिलाने की कोशिश करते समय रोहित को हेडन वाल्श जूनियर का सामना करना होगा। वनडे में रोहित ने वाल्श के खिलाफ 10 गेंदों में 10 रन बनाए हैं और वाल्श उनका विकेट नहीं ले सके हैं।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन के पास काफी अधिक क्षमता है। वह अपने क्षमता वाले टैग को बड़ी चीज में बदलने की कोशिश करेंगे। आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले पूरन को भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर से कड़ी चुनौती मिलने वाली है। ठाकुर के खिलाफ पूरन ने 19 गेंदों में 28 रन बनाए हैं और एक बार उनका शिकार बने हैं। पूरन ने इस दौरान दो छक्के और दो चौके लगाए हैं।
किरोन पोलार्ड अपने लंबे शॉट्स के लिए जाने जाते हैं और वह मिडिल ऑर्डर में अपने अनुभव का फायदा अपनी टीम को देना चाहेंगे। युजवेंद्र चहल के खिलाफ उनके खेलने की तकनीकी काफी ज्यादा अहम होने वाली है। पोलार्ड ने वनडे में चहल का सामना नहीं किया है, लेकिन टी-20 में उनके खिलाफ परेशानी में दिखे हैं। टी-20 में चहल ने 43 गेंदों में पोलार्ड को चार बार आउट किया है।